30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं ने वाट्सअप पर बनाया ग्रुप और बदल दी गांव की तस्वीर, सब कर रहे इनकी तारीफ

गांव से बाहर रहकर जो युवा नौकरी या व्यापार करते हैं तथा गांव के ऐसे युवा जो सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते है।

2 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Sep 16, 2016

सोशल साइट आमतौर पर लोग टाइम पास, वीडियो तथा मैसेज भेजने या मौज-मस्ती के रूप में काम में लेते हैं, लेकिन समीपवर्ती गांव मनफरा के युवाओं ने सोशल साइट वाट्सएप पर गांव के युवाओं का ग्रुप बना कर एक दूसरे को प्रेरित कर हजारों रुपए एकत्र कर गांव के विकास में खर्च कर दिए।

READ: पूर्व केन्द्रीय मंत्री अयूब खान का निधन, फौज में थे तब इन्होंने धवस्त किए पाकिस्तान के 7 टैंक

जानकारी के अनुसार मनफरा निवासी संदीप राईका सूरतगढ के पॉवर प्लांट में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उन्होंने गांव से बाहर रहकर जो युवा नौकरी या व्यापार करते हैं तथा गांव के ऐसे युवा जो सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते है।

VIDEO: राजस्थान विवि छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित धायल गिरफ्तार, फायरिंग करते का यह वीडियो हुआ वायरल

उनको मिलाकर 'मनफरा युवा संगठन' नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप में चैट कर गांव की समस्याओं से एक दूसरे को अवगत कराया। इसके बाद युवाओं ने गांव के विकास के लिए अपनी कमाई से कुछ हिस्सा गांव के विकास में देने की ठानी।

PICS: सिर पर फुटबॉल रखकर दौड़ता है शेखावाटी का यह फौजी बेटा, डेढ़ साल तक ऐसे की तैयारी

गत दिनों गांव में लगे गोगाजी मेले में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में दिया नकद ईनाम इसी युवा संगठन के युवाओं की ओर से दिया गया था। इसके साथ ही गांव की संस्था में बर्तनों के लिए पैसे तथा गोगोड़ी के जीर्णोद्धार के लिए भी आर्थिक सहायता दी है।

PICS : नवलगढ़ में 240 साल पहले इस चमत्कारिक घटना से शुरू हुआ बाबा रामदेव का मेला

ग्रुप एडमीन संदीप राईका ने बताया कि गांव के युवाओं को मिलाकर वाट्सएप ग्रुप बनाया तथा गांव के विकास पर चर्चा करने पर सभी ग्रुप सदस्यों ने गांव के विकास में अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी दी।

गांव के संजय राईका ने बताया कि गांव की मिट्टी से जुड़े लोग अगर ऐसी सार्थक पहल करते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो निश्चित ही समाज में सोशल साइट चलाने वालों लोगों में बदलाव आएगा।

READ: झुंझुनूं: वृद्ध को चारपाई से बांधकर उतारा मौत के घाट, यह खौफनाक मंजर देखने वालों के भी खड़े हुए रौंगटे

युवा संगठन के सहयोग से ही गांव की मेघवाल बस्ती में चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल ने पांच लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए है।