
सोशल साइट आमतौर पर लोग टाइम पास, वीडियो तथा मैसेज भेजने या मौज-मस्ती के रूप में काम में लेते हैं, लेकिन समीपवर्ती गांव मनफरा के युवाओं ने सोशल साइट वाट्सएप पर गांव के युवाओं का ग्रुप बना कर एक दूसरे को प्रेरित कर हजारों रुपए एकत्र कर गांव के विकास में खर्च कर दिए।
जानकारी के अनुसार मनफरा निवासी संदीप राईका सूरतगढ के पॉवर प्लांट में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उन्होंने गांव से बाहर रहकर जो युवा नौकरी या व्यापार करते हैं तथा गांव के ऐसे युवा जो सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते है।
उनको मिलाकर 'मनफरा युवा संगठन' नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप में चैट कर गांव की समस्याओं से एक दूसरे को अवगत कराया। इसके बाद युवाओं ने गांव के विकास के लिए अपनी कमाई से कुछ हिस्सा गांव के विकास में देने की ठानी।
गत दिनों गांव में लगे गोगाजी मेले में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में दिया नकद ईनाम इसी युवा संगठन के युवाओं की ओर से दिया गया था। इसके साथ ही गांव की संस्था में बर्तनों के लिए पैसे तथा गोगोड़ी के जीर्णोद्धार के लिए भी आर्थिक सहायता दी है।
ग्रुप एडमीन संदीप राईका ने बताया कि गांव के युवाओं को मिलाकर वाट्सएप ग्रुप बनाया तथा गांव के विकास पर चर्चा करने पर सभी ग्रुप सदस्यों ने गांव के विकास में अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी दी।
गांव के संजय राईका ने बताया कि गांव की मिट्टी से जुड़े लोग अगर ऐसी सार्थक पहल करते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो निश्चित ही समाज में सोशल साइट चलाने वालों लोगों में बदलाव आएगा।
युवा संगठन के सहयोग से ही गांव की मेघवाल बस्ती में चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल ने पांच लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए है।
Published on:
16 Sept 2016 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
