31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: हर गांव में अंकित होंगे वीरों-शहीदों के नाम, शुरू होने जा रहा ये बड़ा अभियान

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6232990848333756359_x.jpg

झुंझुनूं. जिले के हर गांव में अब वीरों के नाम शिला पर अंकित किए जाएंगे। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी 980 गांवों व 336 ग्राम पंचायतों में बुधवार से 15 अगस्त तक शिला फलकम पर वीरों के नाम अंकित किए जाएंगे। इसके अलावा वहां जिले में 75 स्थानीय पौधों से अमृत वाटिकाएं तैयार की जाएंगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने सभी विकास अधिकारियों को अभियान के तहत कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ चौधरी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतो पर 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रमों का आयोजन 9 से15 अगस्त तक किया जाएगा। हर ग्राम से अमृत वाटिका की एक कलश माटी ग्राम पंचायत तक लाई जाएगी। यहां तैयार अमृत वाटिका से एक कलश तैयार कर ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों से लाई गई माटी से तैयार अमृत वाटिका से स्थानीय पौधा रोपकर एक कलश तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रणथम्भौर की बाघिन पहुंची रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व

ब्लॉक स्तर से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों या जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा पौधा लगे इस मिट्टी के कलश को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए ले जाया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र की युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि नेहरू केन्द्र के युवाओं में इस कार्य को लेकर उत्साह है। उनको इस बारे में प्रशिक्षण दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब होंगे 50 जिले, यहां देखें जिलों की पूरी लिस्ट

Story Loader