
झुंझुनूं. जिले के हर गांव में अब वीरों के नाम शिला पर अंकित किए जाएंगे। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी 980 गांवों व 336 ग्राम पंचायतों में बुधवार से 15 अगस्त तक शिला फलकम पर वीरों के नाम अंकित किए जाएंगे। इसके अलावा वहां जिले में 75 स्थानीय पौधों से अमृत वाटिकाएं तैयार की जाएंगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने सभी विकास अधिकारियों को अभियान के तहत कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ चौधरी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतो पर 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रमों का आयोजन 9 से15 अगस्त तक किया जाएगा। हर ग्राम से अमृत वाटिका की एक कलश माटी ग्राम पंचायत तक लाई जाएगी। यहां तैयार अमृत वाटिका से एक कलश तैयार कर ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों से लाई गई माटी से तैयार अमृत वाटिका से स्थानीय पौधा रोपकर एक कलश तैयार किया जाएगा।
ब्लॉक स्तर से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों या जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा पौधा लगे इस मिट्टी के कलश को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए ले जाया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र की युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि नेहरू केन्द्र के युवाओं में इस कार्य को लेकर उत्साह है। उनको इस बारे में प्रशिक्षण दे दिया गया है।
Published on:
07 Aug 2023 03:05 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
