5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

इस खबर में जानिए झुंझुनूं के किस गांव में और बनेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल

जिले के 17 और सरकारी विद्यालयों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में रूपांतरित किए जाने की आदेश जारी हुए हैं। इनमें से 17 विद्यालयों में इसी सत्र से इंग्लिश मीडियम पढ़ाई शुरू होगी। बसावा विद्यालय नियमों के चलते इंग्लिश मीडियम नहीं हो पाएगा।

3 min read
Google source verification
इस खबर में जानिए झुंझुनूं के किस गांव में और बनेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल

इस खबर में जानिए झुंझुनूं के किस गांव में और बनेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल

#mg school in jhunjhunu
झुंझुनूं ञ्च पत्रिका. जिले के 17 और सरकारी विद्यालयों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में रूपांतरित किए जाने की आदेश जारी हुए हैं। इनमें से 17 विद्यालयों में इसी सत्र से इंग्लिश मीडियम पढ़ाई शुरू होगी। बसावा विद्यालय नियमों चलते इंग्लिश मीडियम नहीं हो पाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने बताया कि प्रदेश के 354 सरकारी स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित किया गया है। इसमें झुंझुनूं के 18 विद्यालय शामिल है। डीईओ ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बसावा भामाशाह के नाम से संचालित है। नियमों के मुताबिक शहीद और भामाशाह उनके नाम वाले विद्यालयों को महात्मा गांधी विद्यालय के नाम से रूपांतरित नहीं किया जा सकता।

#mg school in jhunjhunu

ऐसे में जिले के 17 विद्यालय की इंग्लिश मीडियम बन पाएंगे।
आदेश के मुताबिक खेतड़ी और नवलगढ़ ब्लॉक में सर्वाधिक 6-6 विद्यालय इंग्लिश मीडियम में रूपांतरित हुए हैं। वहीं बुहाना ब्लॉक के दो, अलसीसर, चिड़ावा व उदयपुरवाटी ब्लॉक का एक-एक विद्यालय महात्मा गांधी स्कूलों के रूप में संचालित होंगे। नवलगढ़ ब्लॉक में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय चिराना, राबाउप्रावि नवलड़ी, राबामावि जाखल, राबाउमावि झाझड़, राबामावि तोगड़ा कला व राउप्रावि गोशाला नवलगढ़ को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है। इसी प्रकार खेतड़ी ब्लॉक में राउमावि गोठड़ा, राबाउमावि खेतड़ी, राबामावि गौरीर, राबामावि जसरापुर, राबामावि बसई व राबामावि शिमला, बुहाना ब्लॉक में राबाउमावि बुहाना व राउमावि डूमोली खुर्द, अलसीसर ब्लॉक में राबाउमावि टमकोर, चिड़ावा ब्लॉक में राउमावि चनाना तथा उदयपुरवाटी ब्लॉक में राबाउमावि छापोली स्कूल को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में रूपांतरित किया गया है।


-----------------------------------

वे शिक्षक जिन्होंने बढ़ाया, झुंझुनूं का मान

झुंझुनूं ञ्च पत्रिका. जिले के तीन शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया है। इन्हें शामिल करते हुए जिले के 25 शिक्षकों को विभिन्न स्तर पर शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने बताया कि झुंझुनूं ब्लॉक के पवन कुमार और चिड़ावा ब्लॉक के आनंद कुमार झाझडिय़ा व रामप्रताप को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए बुहाना ब्लॉक की सरोज नेहरा, चिड़ावा ब्लॉक के दिनेश कुमार तथा झुंझुनूं ब्लॉक के रणधीर सिंह का चयन किया गया हैं।
विभिन्न स्तर पर चयनित शिक्षकों का शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को सम्मान होना था। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार समय पर शिक्षकों का चयन नहीं हुआ और सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित नहीं हो पाया।

19 का ब्लॉक स्तर पर होगा सम्मान
शिक्षक सम्मान में झुंझुनूं जिले के 19 शिक्षकों का ब्लॉक स्तर पर सम्मान होगा। इसमें अलसीसर ब्लॉक के रामचंद्र मीणा, सुभाष कुमार व ताराचंद, बुहाना ब्लॉक के विशम्भर दयाल, सीमा कस्वा व राजेंद्र प्रसाद, चिड़ावा ब्लॉक की सीमा, झुंझुनूं ब्लॉक के लोकेश कुमार, खेतड़ी ब्लॉक के सज्जनलाल सैनी व सरला प्रजापति, नवलगढ़ ब्लॉक के पवन कुमार, वीरेंद्र सिंह व सुरभि गुप्ता, सूरजगढ़ ब्लॉक के राजपाल सिंह पूनिया, कैलाशचंद्र व बलवान सिंह तथा उदयपुरवाटी ब्लॉक के राजेश कुमार शर्मा, सत्यपाल व सत्यवान को शिक्षक सम्मान पुरस्कार से नवाजा जाएगा।


इतनी राशि मिलेगी
राज्य स्तर पर 21 हजार
जिला स्तर पर 11 हजार
ब्लॉक स्तर पर 51 सौ


आनंद कुमार झाझडिय़ा:
दिलावरपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ना चारदीवारी थी ना फर्नीचर। वहां 2017 में सेकंड ग्रेड अध्यापक आनंद कुमार झाझडिय़ा को बतौर संस्था प्रधान लगाया गया। झाझडिय़ा शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में पहले से ही स्टेट रिसोर्स ग्रुप में कार्यरत थे। लिहाजा सबसे पहले उन्हीं को शिक्षा जगत में होने वाले नवाचारों से रू-ब-रू कराया जाता था। उन्होंने अपने ही स्कूल में नवाचार किए। भामाशाह से सहयोग लेकर स्कूल की चारदीवारी व गेट बनवाया। स्कूल में हॉल का निर्माण कराया। पानी की टंकी और फर्नीचर सुलभ कराया। रंगरोगन कराकर स्कूल को आदर्श रूप में स्थापित किया। नामांकन 36 से बढ़कर 52 हो गया और शत-प्रतिशत परिणाम के साथ 70 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम ए ग्रेड रहने लगा। उन्होंने प्रेरक की भूमिका निभाकर डाइट कार्यालय में भी करीब 15 लाख रुपए की लागत का गेट बनवाया।

राम प्रताप सैनी:

चिड़ावा ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोवली में 2015 में यहां सेकंड ग्रेड अंग्रेजी अध्यापक बुडानिया के रामप्रताप सैनी को लगाया गया। उन्होंने पहले दिन से ही शिक्षण क्षेत्र में नवाचार शुरू कर दिया। नामांकन वृद्धि के लिए अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल से जोड़ा। शत-प्रतिशत परिणाम देकर ग्रामीणों का दिल जीता। उन्होंने गांव के भामाशाह का सहयोग लेकर स्कूल का भौतिक सौंदर्यकरण कराया। रिसोर्ट के रूप में स्कूल के एंट्रेंस में करीब डेढ़ सौ फीट हरी-भरी गैलरी बनाई। पानी के लिए ट्यूबवेल, कार्यक्रम के लिए मंच व टीन शैड का निर्माण कराया। शाला परिसर में 500 से अधिक पौधे लगाए और 40 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया। नामांकन बढ़ाने के लिए प्रत्येक टीचर से हजार रुपए का सहयोग लेकर बच्चों के लिए गाडिय़ां लगवाई। भौतिक विकास के कारण गोवली स्कूल की जिले में अलग पहचान बनी।

पवन कुमार
भीमसर के शहीद फारूक अहमद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2015 में अध्यापक पवन कुमार की पोस्टिंग हुई। तभी से पवन कुमार स्कूल के विकास में जुटे हुए हैं। उन्होंने स्कूल में पौधरोपण तो किया ही, दूब व फूलों के पौधे लगाकर परिसर को हरा-भरा भी बनाया। विभागीय कार्य एवं दिशा निर्देशों को तत्परता से पूरा किया। कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई पर पूरा फोकस रखकर बच्चों का अध्ययन बाधित नहीं होने दिया। स्कूल में टीन शेड सहित कई कार्य कराए। शत-प्रतिशत परिणाम के साथ ही 70 फीसदी से अधिक बच्चों को ए-ग्रेड के अंक दिलाकर गौरव हासिल किया।