1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : पकड़ा गया सिंघाना में कांच की बोतल से वार कर युवक की हत्या करने का चौथा आरोपी

लाखू गांव निवासी चन्द्रपाल अहीर (38) की शराब पार्टी में रुपए को लेकर हुई कहासुनी में कांच की बोतल से वार कर हत्या कर दी गई। मारपीट के बाद आरोपी चंद्रपाल को लहूलुहान हालत में सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पटक कर चले गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Murder

सिंघाना में कांच की बोतल व सरियों से वार कर युवक की हत्या के मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी कैलाश चन्द यादव ने बताया कि कांस्टेबल अजय भालोठिया को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का एक आरोपी पुहानियां की पहाड़ियों में छिपा हुआ है। सूचना पर गठित टीम ने घेराबंदी कर सांतड़ीया निवासी अनिल कुमार उर्फ मिंटू पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों भैसावता कलां निवानी दीपक उर्फ टीलिया पुत्र सज्जन जाट, खानपुर निवासी गुलशन पुत्र इन्द्रसिंह जाट व सिंघाना निवासी योगेश पुत्र अनिल रोहिला को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गौरतलब है कि लाखू गांव निवासी चन्द्रपाल अहीर (38) की शराब पार्टी में रुपए को लेकर हुई कहासुनी में कांच की बोतल से वार कर हत्या कर दी गई। मारपीट के बाद आरोपी चंद्रपाल को लहूलुहान हालत में सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पटक कर चले गए थे।