6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम का हाथ पकड़कर बोला शादी करूंगा…चैन से नहीं रहने दूंगा

SDM Suman Sonal ने एक शख्स के खिलाफ कार्यालय में घुसकर हाथ पकड़ने तथा गलत व्यवहार करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification
tamanchi_khan.jpg

आरोपी तमाची खां

नवलगढ़ @ पत्रिका । SDM Suman Sonal ने एक शख्स के खिलाफ कार्यालय में घुसकर हाथ पकड़ने तथा गलत व्यवहार करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। मंगलवार को दी रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर जिले की शिव तहसील के भंवरीसर निवासी तमाची खां पुत्र दुल्ला खां 10 मई 22 से नवलगढ़ उपखंड अधिकारी के व्हाट्सअप अकाउंट पर लगातार गानों के लिंक तथा वॉईस नोट्स भेज रहा था। साथ ही दोस्ती व शादी का प्रस्ताव भेज रहा था।

वीड़ियो कॉल भी कर रहा था। 12 मई 22 को सुबह उपखंड अधिकारी सुमन सोनल अपने कार्यालय का कार्य कर रही थी। तब तमाची खां उनके कार्यालय में आया तथा प्रार्थना पत्र देने के बहाने उपखंड अधिकारी का हाथ पकड़ने का प्रयास करने लगा। एसडीएम ने हाथ पीछे खींचते हुए तमाची खां को दुर्व्यवहार के लिए टोका तो जातिसूचक गालियां देने लगा और अपने साथ शादी करने की बात कही।

इसके बाद एसडीएम ने कर्मचारी को बुलाकर तमाची खां को कार्यालय से बाहर निकलवाया। तब भी तमाची खां भद्दी गालियां देते हुए व बर्बाद कर देने व चैन से नहीं रहने देने की बात कहकर बाहर निकला। एसडीएम सुमन सोनल ने रिपोर्ट में 10 मई से पहले भी तमाची खां द्वारा आपत्तिजनक पत्र भेजने की शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच डीवाई एसपी सतपालसिंह को दी है।

बयान देने आया था
मामले में आरोपी तमाची खा को मंगलवार शाम को गिरफ्तार भी कर लिया। तमाची खां ने 30 अप्रेल 22 को झुंझुनूं पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर अपनी जान को खतरा होने की शिकायत की थी । 12 मई को एसडीएम के साथ घटना को अंजाम देने के बाद तमाची खां ने नवलगढ पुलिस थाने में लिखित परिवाद के माध्यम से जान का खतरा होने की शिकायत दी थी। मंगलवार को वह इसी परिवाद में बयान देने नवलगढ़ थाने आया था। जहां पुलिस ने तमाची खां को हिरासत ले लिया। पूछताछ के बाद मंगलवार को ही शाम को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग