5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी नही सूखी थी, सामने आया पति ऐसा चे​हरा, हर कोई रह गया दंग…

उमंग और उत्साह के साथ अपने ससुराल आई दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी नही सूखी थी, इसी बीच उसे पति का क्रूर चेहरा देखना पड़ा। जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, दहेज के लोभी पति द्वारा अपनी नवविवाहित पत्नी से बेरहमी से मारपीट ( Husband Beat up Wife ) करने का मामला प्रकाश में आया है। ( Jhunjhunu News )

2 min read
Google source verification

झुन्झुनू
उमंग और उत्साह के साथ अपने ससुराल आई दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी नही सूखी थी, इसी बीच उसे पति का क्रूर चेहरा देखना पड़ा। जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, दहेज के लोभी पति द्वारा अपनी नवविवाहित पत्नी से बेरहमी से मारपीट ( Husband Beat up Wife ) करने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को शिमला निवासी एक नवविवाहिता अपने पिता व परिजनो के साथ खेतड़ी थाने आई तथा पति के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया।


यह है पूरा मामला ( Jhunjhunu News )

थानाधिकारी खेतड़ी शीशराम मीणा ( Jhunjhunu Police ) ने बताया कि थाने में शिमला निवासी मनीषा उर्फ प्रिया ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी शादी 2 मार्च 2020 को हरियाणा के बजाड़ गांव निवासी प्रकाश सिंह के साथ हुई थी। पत्नी का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही पति दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा तथा दो-तीन दिन से लगातार मारपीट कर रहा था तथा खाना भी नही दिया। पीडि़ता के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है। पुलिस ने बताया कि थाने में विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है तथा पीडि़ता का मेडीकल करवा दिया है।


पिता का भी छलका दर्द...


पीडि़ता के पिता दुलीचन्द ने बताया कि मै मजदूरी करता हूं, मेरी बेटी को मैंने पढाया तथा अपनी हैसियत से अधिक कर्जा लेकर शादी में 5 लाख 51 हजार रुपए दिए, परन्तु दामाद ने मेरी पुत्री मनीषा उर्फ प्रिया के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की। उसके शरीर पर कोई ऐसा स्थान नही बचा है, जहा चोट के निशान नही हैं।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें...

तीन दिन बाद वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने सौंपा सुलतान खान का शव, अब नसीब होगी अपने वतन की मिट्टी


चंद लम्हों में हुए हादसे ने उजाड़ा परिवार, पत्नी की मौत, पति सहित तीन बच्चे घायल


22 साल के इकलोते पुत्र की शादी को सालभर भी नहीं हुआ था, अचानक हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग