29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले प्याज ने दिलाई खु​शियां

उदयपुरवाटी उपखंड के पहाड़ी क्षेत्र का लाल प्याज शेखावाटी में नहीं अन्य मंडियों में भी अपना अलग से स्थान रखता है। इसलिए पहाड़ी क्षेत्र के लाल प्याज की मांग हमेशा रहती है। प्याज का काम करने वाले कैलाश सैनी नीमकाथाना ने बताया कि मंडियों में आवक कम है व खपत अधिक है इसलिए प्याज के भाव बढे हैं।

2 min read
Google source verification
दिवाली से पहले प्याज ने दिलाई खु​शियां

दिवाली से पहले प्याज ने दिलाई खु​शियां



Onion Price Update दिवाली से पहले ही प्याज के बढ़ते भावाें ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। पिछले महीने प्याज 20 से से तीस रुपए किलो में बिक रहा था। वहीं प्याज के भाव में आई तेजी के कारण अब चालीस से पचास रुपए किलो बिकने लगा है। प्याज की आड़त का काम करने वाले रुडमल सैनी, कैलाश सैनी, हीरालाल सैनी ने बताया कि नासिक में लाल प्याज के थोक भाव में प्रति दिन की तेजी है। वहीं क्षेत्रीय मंडियों में 50 -56 रुपए का भाव मिल रहा है। राजस्थान के नीमकाथाना जिले के पचलंगी क्षेत्र के गांवों में किसान इस बार प्याज के बढ़ते भावों से खुश हैं।
लाल प्याज की खेती से जुड़े बहादुरमल सैनी, गोकुल चन्द, भोमाराम सैनी, शीशराम सैनी, ओमप्रकाश सैनी सहित अन्य ने बताया कि शुरू में प्याज की लागत ही नहीं मिल रही थी। अब अचानक भावों में आए उछाल से अच्छा मुनाफा मिल रहा है। जिससे स्टॉक में पड़े प्याज की साफ सफाई करवाई जा रही है व बिक्री के लिए तैयार किया जा रहे हैं।

शेखावाटी के प्याज की मांग ज्यादा

किसान बहादुरमल सैनी ने बताया कि झुंझुनूं जिले व खेतड़ी के उदयपुरवाटी उपखंड के पहाड़ी क्षेत्र का लाल प्याज शेखावाटी में नहीं अन्य मंडियों में भी अपना अलग से स्थान रखता है। इसलिए पहाड़ी क्षेत्र के लाल प्याज की मांग हमेशा रहती है। प्याज का काम करने वाले कैलाश सैनी नीमकाथाना ने बताया कि मंडियों में आवक कम है व खपत अधिक है इसलिए प्याज के भाव बढे हैं। जीतू सैनी, रविंद्र सैनी, कौशल्या देवी सैनी, नानूराम सैनी सहित अन्य किसानों की मानें तो 15 अक्टूबर तक प्याज की अगेती फसल बाजार में आ जाती है। लेकिन अबकी बार मौसम ने किसानों का साथ नहीं देने के कारण यह फसल लेट हो रही है। इस कारण से प्याज के भाव और भी बढ़ने की उम्मीद है।