1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधड़ से उड़ा टेंट , लोगों में मची अफरा-तफरी ,पीएम मोदी बोले… आंधी तेज है, डंडे पकड़ लो

खराब पानी और बाल विवाह भी इसकी बड़ी वजह है। जन्म के तत्काल के बाद मां का दूध पिलाने से खतरा कम होता है

2 min read
Google source verification
pm modi jhunjhunu visit

झुंझुनूं. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन पूरी तरह परिवार, समाज और कुरूतियों पर रहा। उन्होंने कुपोषण से बचने के घरेलू तरीके भी बताए। मोदी ने कहा कि अच्छा खाने से कुपोषण खत्म नहीं होगा। इसके लिए सिस्टम को ठीक करना होगा। खराब पानी और बाल विवाह भी इसकी बड़ी वजह है। जन्म के तत्काल के बाद मां का दूध पिलाने से खतरा कम होता है। कुपोषण से मौत के 40 फीसदी मामलों में बीमारियां बिना हाथ धोए खाना खाने से होने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि योजना का लक्ष्य 2022 तक 75 फीसदी कुपोषण पर मुक्ति पाना है।


प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान किसी तरह की राजनीतिक बात नहीं की, लेकिन तेज अंधड़ आने पर वे बोले...आंधी तेज है, जहां खड़े हो वहीं पर डंडे पकड़ लो। सभा के बाद लोग इस बात का राजनीतिक अर्थ भी निकालते नजर आए। सभा के दौरान अचानक आंधी आने से टेंटउखडऩे लगा। इस दौरान सभापति सुदेश अहलावत, नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने उखड़ते टेंट के डंडे पकड़े रखे और आंधी रूकने तक पकड़े रखे। अचानक टैंट गिरने से एकबारगी लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान चोट लगने से एक पुलिसकर्मी सहित तीन जने घायल भी हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।


चमकते चेहरे, तालियोंं की गडग़ड़ाहट
झुंझुनूं में गुरुवार का दिन उत्साह से लबरेज था। सूरज की किरणों के साथ ही शहर की सडक़ों पर रौनक बिखरने लगी। दिन चढऩे के साथ उत्साह का आलम भी बढ़ता गया। शहर में प्रवेश के हर रास्ते सभा स्थल हवाई पट्टी की तरफ जाने लगे। कोई मोदी को सुनने आया तो कोई देखने। दोपहर तक पांडाल भर गया। प्रधानमंत्री मोदी के हैलीकॉप्टर की जैसे ही आवाज सुनाई दी। सभा स्थल पर बैठे लोग मोदी...मोदी के नारे लगाने लगे। सभा के दौरान यह उत्साह बढ़ता ही गया। झुंझुनूं का नाम आते ही पांडाल लोगों की तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठता।


बालक-बालिकाएं, महिलाएं, पुरुष, युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी बार-बार झुंझुनूं का नाम पुकार कर रहे थे। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों में मोदी को देखने और सुनने का उत्साह ऐसा था कि भूखे-प्यासे पांडाल में बैठे रहे। यहां तक के दिल्ली रवाना हो जाने तक लोग मौजूद रहे। गोद में बच्चों को लिए आई महिलाओं ने भी मोदी को सुने बिना पांडाल नहीं छोड़ा। पांडाल के अलावा शहर के सडक़ों पर लोगों का रेलमपेल रही। युवाओं में मोदी को लेकर जबरदस्त क्रेज था। मोदी के पहुंचने से लेकर जाने तक युवा मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। हालांकि पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विस्तार और राष्ट्रीय पोषण मिशन की लाचिंग के अलावा झुंझुनूंवासियों के अन्य कोई घोषणा नहीं की।