2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंहों की जननी है ये माटी हिन्दुस्तान की…

www.rajasthanpatrika.com/jhunjhununews/  

2 min read
Google source verification
Poet Conference

नरसिंहों की जननी है ये माटी हिन्दुस्तान की...

खेतड़ी. पोलोग्राउण्ड परिसर मे रविवार को मीनाराम सैनी स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में जोधपुर से आए वीररस के कवि विवेक पारीक ने देश भक्ति की कविता एक कहानी कहती गौरव,वैभव स्वाभिमान की। नरसिंहों की जननी है ये माटी हिन्दुस्तान की ... ,वहीं जयपुर से आए हास्य कवि गजेन्द्र सिंह चारण के गीत सदानरा भी एक नही,निर्झर कहा उफनते है.... । वहीं जहाजपुर से आए राजस्थानी हास्य कवि महेन्द्र मतवाला की कन्याभ्रूण हत्या पर कविता .मुझे दुनिया में आने दो पापा, मेरा कसूर बताओ पापा.... पर श्रोताओ की आंखे नम हो उठी। वरिष्ठ हास्य कवि व मंच संचालक हरीश हिन्दुस्तानी की हास्य रचनाओं व खेतड़ी पर कहीं कविता विवेकानंद से वतन का मान जिंदा है पर जमकर तालिया बटोरी। इनके अतिरिक्त चिड़ावा से आए पैरोड़ीकार डा.लक्ष्मीकांत शर्मा तथा झुंझुनूं से आए गीतकार बीएल सावन व केकड़ी से आए कमलेश शर्मा ने अपनी रचनाएं पढी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा थे तथा अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी आत्मनिष्ठानंद ने की। पूर्व जिला शिक्षाधिकारी बजरंगलाल शर्मा, अशोक सिंह शेखावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचन्द सैनी, थानाधिकारी विक्रमसिंह राठौड़, डा.शिव कुमार सैनी, डा.महेन्द्र सैनी, विजयपाल सिंह भाटीवाड़, शंकर सिंह सेफरागुवार विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर आए अतिथियों व कवियों का विजय सिंह सैनी, गोपालराम सैनी,लक्ष्मण सैनी,अशोक सैनी,दिनेश सैनी, डा.राकेश कटारिया, रामसिंह अहलावत, बद्रीप्रसाद सैनी, सुभाष सैनी, कुंजबिहारी शर्मा, मानसिंह, प्रदीप सुरोलिया, योगेश सैनी, अनिल सैनी, प्रमोद शर्मा, महेन्द्र सैनी ने सम्मान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने मां सरस्वती व मीनाराम सैनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रताप सिंह सिहाग, सुरेश सैनी,केशव सैनी,विनोद सैनी,सत्यनारायण भार्गव, कैलाश स्वामी, प्रेमनारायण माथुर, बाबूलाल जांगिड़, मोहित सैनी,गौतम सैनी,राहुल शर्मा,पूनम शर्मा, भवरलाल कुमावत, अजय सिंह शेखावत सहित प्रमुख लोग मौजूद थे।