झुंझुनूPublished: Jan 17, 2023 11:36:21 am
santosh Trivedi
झुंझुनूं एसीबी की टीम ने एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में सोमवार सुबह आठ बजे पिलानी रोड पर ASP Divya Mittal के निवास पर दबिश दी। टीम ने एएसपी के घर को बाहर से बंद कर दिया।
चिड़ावा@पत्रिका. झुंझुनूं एसीबी की टीम ने एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में सोमवार सुबह आठ बजे पिलानी रोड पर ASP Divya Mittal के निवास पर दबिश दी। टीम ने एएसपी के घर को बाहर से बंद कर दिया। एएसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है।