
उदयपुरवाटी। थाने में आए एक परिवाद में जांच के लिए गए थानाधिकारी कस्तूर वर्मा की कॉलर पकड़ कर उनकी नेम प्लेट तोड़ दी गई। घटना पचलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पचलंगी के वार्ड 12 निवासी केशव कुमार सैन ने थाने में एक परिवाद पेश किया था।
मामले में जांच के लिए पचलंगी निवासी गौतम शर्मा को तलब करने के लिए कांस्टेबल हरसहाय ने गौतम को जांच के लिए थाने पर उपस्थित होने के लिए कहा तो उसने कांस्टेबल के साथ बदतमीजी की। कांस्टेबल ने मामले की जानकारी उदयपुरवाटी थानाधिकारी कस्तूर वर्मा को टेलीफोन पर दी।
सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। वहां दुकान पर गौतम व पचलंगी के वार्ड 14 निवासी घनश्याम मौजूद मिले। थानाधिकारी ने परिवाद में जांच करनी चाही तो गौतम शर्मा व घनश्याम दोनों आवेश में आ गए। वे थानाधिकारी को कहने लगे कि परिवाद जांच में थाने पर बुलाने वाला तू कौन होता हैं और थानाधिकारी की वर्दी की कॉलर पकड़ कर खींचने लगे तथा नेम प्लेट तोड़ दी।
मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया तो दोनों ने कांस्टेबल सवाईसिंह व गुलशन के साथ मारपीट की। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने तथा वर्दी पकड़कर नेमप्लेट तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है।
Updated on:
26 Mar 2025 10:37 am
Published on:
26 Mar 2025 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
