9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस खबर में पढ़ें झुंझुनूं में कहां कितनी हुई बरसात

पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा बरसात Rain खेतड़ी व उदयपुरवाटी क्षेत्र में हुई। बरसात के बाद अगेती फसलों को फायदा हुआ है। वहीं जहां बुवाई नहीं हुई वहां भी किसानों ने बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
इस खबर में पढ़ें झुंझुनूं में कहां कितनी हुई बरसात

इस खबर में पढ़ें झुंझुनूं में कहां कितनी हुई बरसात

Rain In Jhunjhunu
झुंझुनूं. जिले में बिपरजॉय तूफान के असर के चलते रविवार को कई स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की बरसात हुई। जिला मुख्यालय पर हल्की बरसात हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही रही। दिन में धूप भी कभी कभी निकली। बादलों की वजह से दिनभर उमस का असर रहा। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा बरसात Rain खेतड़ी व उदयपुरवाटी क्षेत्र में हुई। बरसात के बाद अगेती फसलों को फायदा हुआ है। वहीं जहां बुवाई नहीं हुई वहां भी किसानों ने बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इधर बरसात के बाद मैदानों में पशुओं के लिए चारे व पानी की व्यवस्था हो गई है। लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।

बरसात वाली खबर के साथ

शहर बरसात एमएम में
उदयपुरवाटी 29
खेतड़ी 27
गुढ़ागौडज़ी 16
नवलगढ़ 07
बुहाना 05
मलसीसर 05
सूरजगढ़ 04
झुंझुनूं 02
मंडावा 02
चिड़ावा 02
(रविवार सुबह 8 बजे तक )