24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिज्ञासा ने हासिल किए 500 में से 493 अंक, बनना चाहती है IAS, गांव में ​दुकान चलाने वाले की बेटी ने भी किया कमाल

Rajasthan Board 12th Result 2023: झुंझुनूं जिले की निवासी 12वीं विज्ञान गणित की छात्रा जिज्ञासा लांबा पुत्री मुकेश लांबा ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। उसने कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त किए।

2 min read
Google source verification
rajasthan board class 12th result 2023 commerce latest news

Rajasthan Board 12th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से गुरुवार को घोषित कक्षा 12वीं के विज्ञान व वाणिज्य संकाय के नतीजों में एक जिले का परिणाम शत प्रतिशत रहा, जबकि अधिकांश जिलों के परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहे। विज्ञान संकाय में डूंगरपुर जिला अव्वल रहा। इसका परिणाम 97.93 प्रतिशत रहा। दूसरे स्थान पर 97.75 के साथ सीकर, तीसरे स्थान पर 97.63 नागौर, चौथे स्थान पर राजसमंद में 97.21 तथा पांचवें स्थान पर 97.05 प्रतिशत से जालौर रहा। जैसलमेर 90.34 प्रतिशत के साथ फिसड्डी रहा। अजमेर का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.98 प्रतिशत रहा।

वाणिज्य संकाय में सवाईमाधोपुर शत-प्रतिशत परिणाम के साथ प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर 99.81 प्रतिशत से बाड़मेर, तीसरे स्थान पर श्रीगंगानगर 98.90, चौथे स्थान पर सीकर 98.65, पांचवें स्थान पर जैसलमेर 98.46 प्रतिशत और भीलवाड़ा 87.60 प्रतिशत के साथ फिसड्डी रहा। अजमेर का परिणाम 95.79 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें : अर्पिता ने विज्ञान वर्ग में हासिल किए 98.60 प्रतिशत अंक, पिता करते हैं खेती

परीक्षा से कुछ दिन पहले हो गया था दादी का निधन
झुंझुनूं जिले की निवासी 12वीं विज्ञान गणित की छात्रा जिज्ञासा लांबा पुत्री मुकेश लांबा ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। उसने कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त किए। बचपन से होनहार छात्रा जिज्ञासा का सपना अब आईएएस बनकर देश सेवा करने का है। परीक्षा से महज कुछ दिन पहले दादी का निधन हो गया था। जिसके बावजूद जिज्ञासा ने मन लगाकर परीक्षा की तैयारी की। प्रतिदिन नियमित रूप से छह घंटे तक अध्ययन किया।

जिज्ञासा ने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए नियमित अध्ययन जरूरी है। उसने बताया कि नियमित मेहनत से सफलता संभव है। डायरेक्टर सुनील डांगी और चेयरमैन समित डांगी ने बताया कि जिज्ञासा के पिता मुकेश लांबा, अरड़ावता में लेक्चरर हैं। वहीं मां संगीता अध्यापिका हैं।

493/500
विषय अंक
हिंदी-----98
अंग्रेजी----98
फिजिक्स----99
कैमिस्ट्री----98
गणित---- 100

आईना खान ने पूरे वर्ष कभी मोबाइल नहीं चलाया
झुंझुनूं जिले के जाबासर गांव निवासी आईना खान ने बारहवीं वाणिज्य वर्ग में 97.80 फीसदी अंक लाकर जिले व परिवार का नाम रोशन किया है। आईना के पिता अय्यूब अली गांव में ही परचून की दुकान चलाते है। मां नसरीन बानो गृहिणी है। रामलाल स्कूल की छात्रा आईना ने बताया कि वह स्कूल के अलावा छह से आठ घंटे नियमित पढाई करती थी। पूरे वर्ष कभी मोबाइल नहीं चलाया। दसवीं में 97 प्रतिशत अंक आए थे। अब उसका सपना सीए बनने का है। वे चाई भाई बहन हैं।

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result 2023: बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में बेटियां ने मारी बाजी, जानें कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट

489/500
विषय--- अंक
अकाउंटेंसी--- 100
बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन--- 99
इकोनॉमिक्स--- 99
हिन्दी--- 97
अंग्रेजी--- 94