
झुंझुनूं। बिरमी गांव निवासी डिम्पल दाधीच ने बारहवीं जीव विज्ञान वर्ग में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसने बताया कि कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाया। स्कूल के अलावा नियमित छह से आठ घंटे पढाई करती थी। एसीआई स्कूल झुंझुनूं की इस छात्रा का अब सपना डॉक्टर बनने का है। उसने बताया कि नियमित मेहनत की जाए तो सफलता जरूरी मिलेगी। उसकी सफलता में मां मेनका शर्मा, डाक विभाग बिसाऊ में कार्यरत पिता प्रमोद कुमार, स्कूल के निदेशक मनोज शर्मा व विकास शर्मा, परिजनों व सभी शिक्षकों का मुख्य योगदान रहा।
डिम्पल ने बताया कि वह हर दिन बिरमी गांव से झुंझुनूं अप डाडन करती थी। कभी ट्यूशन नहीं गई। स्कूल के अलावा घर पर नियमित पढाई करती थी। स्कूल में दो घंटे डाउट क्लास भी लेती थी। पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़ों का आदर करना व गुरु की बात मानने का संस्कार उसमें बचपन से ही है। अब उसका सपना डॉक्टर बनकर पीड़ित मरीजों की सेवा करने का है।
विषय अंक
हिन्दी 98
अंग्रेजी 95
फिजिक्स 97
रसायन विज्ञान 99
बायो 100
Published on:
19 May 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
