21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Result 2023: कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाई, हर दिन आठ घंटे पढाई,अब बनना चाहती है डॉक्टर

RBSE 12th Result 2023: बिरमी गांव निवासी डिम्पल दाधीच ने बारहवीं जीव विज्ञान वर्ग में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसने बताया कि कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan board class 12th result 2023 Jhunjhunu Topper

झुंझुनूं। बिरमी गांव निवासी डिम्पल दाधीच ने बारहवीं जीव विज्ञान वर्ग में 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसने बताया कि कभी मोबाइल के हाथ नहीं लगाया। स्कूल के अलावा नियमित छह से आठ घंटे पढाई करती थी। एसीआई स्कूल झुंझुनूं की इस छात्रा का अब सपना डॉक्टर बनने का है। उसने बताया कि नियमित मेहनत की जाए तो सफलता जरूरी मिलेगी। उसकी सफलता में मां मेनका शर्मा, डाक विभाग बिसाऊ में कार्यरत पिता प्रमोद कुमार, स्कूल के निदेशक मनोज शर्मा व विकास शर्मा, परिजनों व सभी शिक्षकों का मुख्य योगदान रहा।

डिम्पल ने बताया कि वह हर दिन बिरमी गांव से झुंझुनूं अप डाडन करती थी। कभी ट्यूशन नहीं गई। स्कूल के अलावा घर पर नियमित पढाई करती थी। स्कूल में दो घंटे डाउट क्लास भी लेती थी। पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़ों का आदर करना व गुरु की बात मानने का संस्कार उसमें बचपन से ही है। अब उसका सपना डॉक्टर बनकर पीड़ित मरीजों की सेवा करने का है।

यह भी पढ़ें : जिज्ञासा ने हासिल किए 500 में से 493 अंक, बनना चाहती है IAS, गांव में दुकान चलाने वाले की बेटी ने भी किया कमाल

विषय अंक

हिन्दी 98

अंग्रेजी 95

फिजिक्स 97

रसायन विज्ञान 99

बायो 100


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग