28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhunjhunu: दूल्हे को सुरक्षा देने के लिए पहुंचे चार थानों के 60 पुलिसकर्मी, आखिर किससे था खतरा… चौंकाने वाली आई जानकारी

Dalit Groom Wedding: कार्यक्रम के दौरान गांव के कुछ युवकों ने राकेश के परिवार को धमकी दी कि बिंदौरी घोड़ी पर नहीं निकाली जाएगी। डर के माहौल को देखते हुए परिजनों ने मेहाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Dalit Groom: झुंझुनूं जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदासपुरा गांव में एक दलित दूल्हे की बिंदौरी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाली गई। प्रशासन को पहले ही सूचना मिली थी कि कुछ लोग दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने 4 थानों की टीमें और 60 जवानों को तैनात किया, ताकि बिना किसी रुकावट के बिंदौरी संपन्न हो सके।

ये है पूरा मामला

गोविंदासपुरा के राकेश कुमार पुत्र मदनलाल, की शादी 15 फरवरी को थी। 9 फरवरी को लग्न.टीका कार्यक्रम के दौरान गांव के कुछ युवकों ने राकेश के परिवार को धमकी दी कि बिंदौरी घोड़ी पर नहीं निकाली जाएगी। डर के माहौल को देखते हुए परिजनों ने मेहाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया।

एसपी ने दिए सुरक्षा के आदेश

परिजन फिर भी आशंकित थे, इसलिए उन्होंने झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी से बिंदौरी की सुरक्षा की मांग की। इसके बाद मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर और बबाई थाने की पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम को तैनात किया गया। उसके बाद शनिवार शाम को 60 पुलिस जवानों के सुरक्षा घेरे में दूल्हा राकेश घोड़ी पर सवार हुआ और पूरे गांव में बिंदौरी निकली। इसके बाद बारात हरियाणा के नारनौल के शोभापुर गांव के लिए रवाना हुई। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि राकेश के परिवार में 5 भाई हैं। वह गुरुग्राम ,हरियाणा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जबकि उसके पिता मदनलाल मजदूरी करते हैं।

Story Loader