
पंकज कुमार.
पिलानी (झुंझुनूं).गांव के युवक ने अपने दोस्त की आर्थिक मदद कर वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने के लिए भेज कर दोस्ती की मिसाल पेश की है। दोस्त की मदद से लाडूंदा गांव का कृष्ण कुमार हैदराबाद में 18 से 21 दिसंबर तक होने वाली स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के 85 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भारत की तरफ से खेलेगा। प्रतियोगिता में भारत समेत कई देशों के 250 के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
सूरज ने दिखाई कृष्ण को उम्मीद की किरण
दरअसल इस चैंपियनशिप तक पहुंचने के लिए कृष्ण कुमार को प्रशिक्षण, खान-पान, एंट्री आदि के लिए करीब पांच लाख रुपए की जरूरत थीं। कृष्ण कुमार इसमें असमर्थ था। पैसों का बंदोबस्त नहीं होने के कारण उसने चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने का मन बना लिया था। लेकिन यह बात उसके दोस्त पबाना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सूरज तक पहुंच गई। इस पर सूरज ने कृष्ण को उम्मीद की किरण दिखाई और भराेसा दिलाया कि वह पैसों के मामले वह उसे परेशान नहीं होने देगा। इस पर वह तैयार हो गया। सूरज की मदद से कृष्ण अब हैदराबाद पहुंच चुका है।
नेशनल चैंपियनशिप में भी दिखाया था दमखम
स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता के नॉर्थ इंडिया स्तर के मुकाबले 9 से 11 जून तक हरियाणा के नारनौल में हुए थे। वहीं नेशनल चैंपियनशिप उदयपुर में 26 से 30 जुलाई तक हुई थी। इसमें कृष्ण कुमार ने पहला स्थान प्राप्त कर अपना दम दिखाया था।
बिजनसमैन सुरेंद्र हमेशा मदद के लिए तैयार
सुरेंद्र कुमार बिजनसमैन है। उसका बिजनस ना केवल राजस्थान और दिल्ली में बल्कि दुबई में भी है। कृष्ण कुमार ने बताया कि उसकी दोनों बेटियों मलका और पल्लवी का चयन भी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हो गया था, जो थाइलैंड में होनी थीं। सुरेंद्र कुमार ने दोनों बेटियों की मदद के लिए भी हां भरी थी। लेकिन समय पर विजा और पासपोर्ट नहीं बनने से दोनों ही इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाई।
Published on:
19 Dec 2023 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
