
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/झुंझुनूं। सीकर जिले के नेछवा में हुए सड़क हादसे में मरजीना (33) पत्नी शकील व ताहिरा (45) पत्नी मुराद खान तथा बच्चा अरमान पुत्र घीसू खां की मौत की सूचना मिलते ही उदयपुरवाटी में उनके घर में कोहराम मच गया। देर शाम को मरजीना व ताहिरा को उदयपुरवाटी में और अरमान काे लाडनू में गमगीन माहौल में दफनाया गया।
बिन मां के रो-रो कर बुरा हाल-
मृतका मरजीना बानो के चार बेटियां ही हैं। इनमें एक दूध पीती डेढ साल की मासूम भी शामिल हैं। हादसे की सूचना के बाद उनके घर गांव के लोग जुट गए। मां का साया सिर से उठ गया, इस बात से अनजान डेढ साल की साहिना रो रही थी तो छह, आठ और दस साल की बड़ी बहन रायना, जोया, सोफिया उसे गोद में लेकर चुप करवाने की कोशिश कर रही थी। चारों बेटियों को इस तरह रोते-बिलखते देख कर हर किसी की आंखें नम हो गई। गांव के लोग उन्हें संभालने में लगे रहे।
काश! बेटे को साथ ले आती-
हादसे में तीन साल के अरमान उर्फ गोलू की भी मौत हो गई। वह अपने ननिहाल आया हुआ था। उसके दादा की मौत की सूचना पर ही सभी लोग लाडनू जा रहे थे। गोलू की मां मेहराम के दो बेटे हैं। वह अपने पीहर उदयपुरवाटी आईं हुई थीं कि ससुर के बीमार की होने की सूचना पर छोटे बच्चे को साथ लेकर लाडनू चली गई और गोलू को यहीं छोड़ गई। गोलू अपने दादा को आखिरी बार देखने जा रहा था कि वह भी सड़क हादसे का शिकार हो गया। इधर ससुर और उधर बेटे की मौत की खबर सुनकर उसकी मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
पिता विदेश में मां ने ही संभाला रखा था घर-
हादसे में मरने वाली अल्लादीन के भांजे की पत्नी ताहिरा बानो के पति मुराद विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। पीछे से ताहिरा के पास ही घर की पूरी जिम्मेदारी थीं। दो बड़ी बेटियों की शादी के बाद दो बेटे व सुसर की देखरेख की जिम्मेदारी ताहिरा ही कर रही थीं। अचानक हुए हादसे में मां की मौत की खबर सुनकर समीर व सोहिल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोग दोनों को ढांढस बंधाते रहे।
ड्रावर बोला गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए-
हादसे में घायल दौलत बानो ने बताया कि कार बहुत तेज चल रही थी। उसने ड्राइवर अरबाज से गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा तो उसने बताया कि ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद कार सडक़ से नीचे उतरकर पलट गई। वह कार के दरवाजे के पास ही बैठी थी। इसलिए कार के पलटी खाने पर वह बाहर गिर गई। कार के पलटने पर आधे लोग कार में रह गए और आधे लोग कार के बाहर दूर जाकर गिर पड़े। दौलत बानो ने बताया कि उसने मदद के लिए कई वाहन चालकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने रोकी नहीं। बाद में एक रोडवेज रुकी और उसमें सवार लोगों ने मदद कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सुबह साढे पांच बजे घर से निकले थे-
अल्लादीन की बेटी के ससुर की मौत की सूचना पर जनाजे में शामिल होने के लिए सभी लोग दो कार में सवार होकर सुबह साढे पांच बजे घर से निकले थे। एक कार में महिलाएं थी और दूसरी कार में पुरुष बैठे थे। महिलाएं जिस कार में बैठी थी, वह पलट गईं। इससे तीन की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस पूर्व महासचिव विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा, पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी भी मौके पर पहुंचे।
Published on:
14 Jan 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
