3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 20 लाख की बिजली तार चोरी का खुलासा: झुंझुनूं पुलिस ने गिरोह के 5 बदमाश दबोचे

गिरोह में शामिल एक आरोपी रैकी करता था, बाकी तार काटने और सामान लादने का काम करते थे। चोरी के बाद तारों को तुरंत ठिकाने लगा दिया जाता था।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu news

झुंझुनूं. पुलिस गिरफ्त में तार चोरी गिरोह के सदस्य। Photo- Patrika

झुंझुनूं। कोतवाली पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह अब तक झुंझुनूं, बीकानेर और चूरू जिलों में 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरों को दबोचा और चोरी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन भी जब्त किया है।

पकड़े गए आरोपी अंबेडकर बस्ती पिलानी निवासी नयूम पुत्र रूसतम खान, झेरली निवासी अनिल कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, झांझोड़ा टोडा, लुहारू निवासी रसीद पुत्र खुर्शीद, मोयल कॉलोनी झुंझुनूं निवासी आदिल पुत्र भंवर खान व नवलगढ़ निवासी आसीफ उर्फ साहिल पुत्र यूनुस खान से पूछताछ की जा रही है। आने वाले दिनों में और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
गिरोह में हर सदस्य की भूमिका तय थी

गिरोह में शामिल एक आरोपी रैकी करता था, बाकी तार काटने और सामान लादने का काम करते थे। चोरी के बाद तारों को तुरंत ठिकाने लगा दिया जाता था। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अब तक झुंझुनूं, बिसाऊ, डूंगरगढ़, जसवंतगढ़, रतनगढ़ और सरदारशहर जैसे इलाकों में 20 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।