
Rain Alert: मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर भारी बारिश के आसार जताए थे। अब राजस्थान के धौलपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। बरसता के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर चुका है और सड़कें लबालब है। सुबह से हो रही वर्षा के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। अधिकतर दुकानें आज भारी बारिश की वजह से बंद है।
दूसरी तरफ, झुंझुनूं में भी सुबह 11 बजे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज सुबह से बदला हुआ है। बता दें, सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई। जिसके बाद 10 बजे जिले के उत्तरी-पूर्वी दिशा में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।
बीते 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Updated on:
23 Oct 2024 02:49 pm
Published on:
18 Sept 2024 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
