7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां आज सुबह से तेज हवा के साथ बरसात का दौर जारी, लबालब हुई सड़कें

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का कम बैक हो चुका है। सुबह से कई जिलों में बरसात हो रही है।

2 min read
Google source verification

Rain Alert: मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर भारी बारिश के आसार जताए थे। अब राजस्थान के धौलपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। बरसता के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर चुका है और सड़कें लबालब है। सुबह से हो रही वर्षा के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। अधिकतर दुकानें आज भारी बारिश की वजह से बंद है।

दूसरी तरफ, झुंझुनूं में भी सुबह 11 बजे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज सुबह से बदला हुआ है। बता दें, सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई। जिसके बाद 10 बजे जिले के उत्तरी-पूर्वी दिशा में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा राजस्थान का मौसम

बीते 24 घंटों में राजस्थान के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : ‘महिला को स्कूटी से घसीटता ले गया चोर, और फिर…’ जयपुर में चैन स्नेचिंग का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने