
Jhunjhunu Politics झुंझुनूं में बगावत: पांच साल पुरानी है कहानी
Rajendra bhambhu and Bablu choudhari bjp Jhunjhunu
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं में टिकट मिलने के साथ ही भाजपा की एकजुटता टूट गई है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र भाम्बू ने बगावत शुरू कर दी। राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बगावत की नींव आज से लगभग पांच साल पहले ही रखी जा चुकी है। भाम्बू ने झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बबलू चौधरी के सामने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। अग्रसेन नगर स्थित उनके कार्यालय में गुरुवार को हुई सभा में ीाभाम्बू ने कहा कि वे टिकट के दावेदार थे। कुछ लोगों ने षडय़ंत्र पूर्वक उनकी टिकट काटी है। अब जनता की भावना को ध्यान रखते हुए निर्दलीय चुनाव लडऩे का निर्णय किया है। इस निर्णय से वे किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे। चाहे किसी का भी दबाव आए। इस दौरान इस दौरान सुमित्रा सिंह के पुत्र राजीव चौधरी, आत्माराम टीबड़ा , कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद , राणासर धाम के सुनील , विजय हरि ओम, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन शीशराम नेहरा, उमाशंकर महमिया, राजेंद्र कस्वां , कैप्टन श्रीराम धींवां , डॉ यूनुस अली कुरेशी , सीए मनीष अग्रवाल, अशोक प्रजापत, शिवकरण जानू, विद्याधर गिल, प्रमोद जानू सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान अनेक वक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी की छवि पर भी सवाल उठाए। भाम्बू ने कहा कि मेरा मकसद गुंडागर्दी व वंशवाद को खत्म करना है।
भाम्बू से सवाल-जवाब
सवाल: निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या अभी और विचार करेंगे?
जवाब: मैं शुद्ध मन से कह रहा हूं, निर्दलीय ही चुनाव लडूंगा।
सवाल: कुछ लोगों का कहना है कि केवल पार्टी पर दबाव बनाने के लिए मीटिंग की है, सच क्या है?
जवाब: दबाव बनाने के लिए मीटिंग नहीं की। चाहे कुछ भी हो जाए, मैं चुनाव जरूर लडूंगा। जनता का भावना का अनादर नहीं कर सकता।
सवाल: पार्टी पदाधिकारियों ने मनाने का प्रयास नहीं किया क्या?
जवाब: उच्च पदाधिकारियों का फोन आया था कि बड़ा मन रखना चाहिए, लेकिन मैंने कह दिया कि चुनाव निर्दलीय लडूंगा।
पहले बबलू अब भाम्बू बागी
बागी होने के पीछे अनेक वजह में एक वजह पांच साल पुरानी घटना भी मानी जा रही है। वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा ने राजेन्द्र भाम्बू को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था। तब बबलू चौधरी ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। इस बार बबलू चौधरी को टिकट मिला है तो भाम्बू ने बागी होकर चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी।
Published on:
12 Oct 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
