18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेन्द्र राठौड़ बोले-टिकट नहीं मांगूगा, पार्टी चाहे सरपंच का चुनाव लड़वाए या लोकसभा का

Lok Sabha Election 2024 : भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी पच्चीस सीटों पर चुनाव जीतेगी। मिशन पच्चीस सौ फीसदी कामयाब होगा। राम मंदिर के बाद पूरा माहौल राममय है।

2 min read
Google source verification
Rajendra Rathore big statement regarding contesting Lok Sabha elections

Lok Sabha Election 2024 : झुंझुनूं। भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी पच्चीस सीटों पर चुनाव जीतेगी। मिशन पच्चीस सौ फीसदी कामयाब होगा। राम मंदिर के बाद पूरा माहौल राममय है। मोदी मैजिक जोरदार तरीके से चल रहा है। राठौड़ शनिवार को दुराना गांव में प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम आए थे। इस दौरान उनसे राजस्थान पत्रिका ने बात की। पेश है मुख्य अंश...।

लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या तैयारी है ?
हमने बूथ स्तर पर तैयारी कर ली है। पन्ना प्रमुख भी पूरी तैयारी से जुटे हुए हैं। सभी पच्चीस सीटों पर पार्टी चुनाव लडेगी। गांव चलो अभियान में जोरदार उत्साह नजर आ रहा है।

चर्चा है आप जयपुर या राजसमंद से तैयारी कर रहे हैं?
मैं मेरी इच्छा की सीट तारानगर से चुनाव लड़कर हारा हूं। अब पार्टी से टिकट नहीं मांगूगा। पार्टी आलाकमान अब चाहे सरपंच का चुनाव लड़वाए या लोकसभा का। आलाकमान का जो निर्णय होगा, उसकी पालना की जाएगी।

बजट आया है, लेकिन लोगों का कहना है पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं हुआ, जबकि चुनाव से पहले पार्टी ने वादा किया था?
हमने सुराज संकल्प पत्र में वैट कम करने का वादा किया था। यह मोदी की गारंटी भी है। पिछली सरकार पांच लाख 86 हजार करोड़ का कर्जा छोड़कर गई है। कांग्रेस ने सरकार बचाने के लिए धन की बर्बादी की। अब राजस्व का आकलन कर सरकार को पड़ौसी राज्यों की तरह वैट करना चाहिए।

यूसीसी लागू करने को लेकर क्या कहेंगे?
यह आज के युग की मांग है। धर्म के आधार पर समाज को नहीं बांटा जाए। इस पर सरकार को नीतिगत निर्णय लेना चाहिए। मेरा व्यक्तिगत मत है कि यूसीसी लागू हो।

गोविंद सिंह डोटासरा कह रहे हैं कि आरपीएससी भंग करने का वादा कर भाजपा सत्ता में आई थी, अब भंग क्यों नहीं कर रहे?
आरपीएससी का कार्यकाल कलंकित रहा। खुद सदस्य बाबूलाल कटारा पेपर लीक में शामिल रहे। अब मैंने मुख्यमंत्री को आरपीएससी में सुधार करने के लिए पत्र लिखा है। आरपीएससी में निश्चित रूप से सुधार होगा।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग