
RBSE 10th Results : मोबाइल से दूरी और 6 घंटे की मेहनत सेे इति के बने 98.17 %, बनना चाहती है IAS
झुंझुनूं।
Rajasthan 10th Board Results 2019 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शेखावाटी के होनहारों ने भी बाजी मारी है। झुंझुनूं की छात्रा इति श्रीवास्तव ( Jhunjhunu's
Iti Shrivastav got 98.17 % ) ने 98.17 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं परिणाम में सीकर पूरे प्रदेश में टॉप पर रहा है। सीकर जिले का कुल परिणाम 87.72 फीसदी रहा है। पिछले साल सीकर का परिणाम 86.88 फीसदी रहा था। जबकि 87.37 फीसदी अंक के साथ झुंझुनूं जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। कक्षा बारहवीं के परिणाम में भी सीकर के होनहारों ने टॉप रैंकों पर कब्जा जमाया था। परिणाम जारी होते शिक्षण संस्थाओं में जश्न का माहौल शुरू हो गया।
मोबाइल से बनाई दूरी और हासिल किए 98.17 फीसदी
पिलानी स्थित बैजनाथ श्रीराम साबु सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा इति श्रीवास्तव ने दसवीं में 98.17 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उसके 600 में से 589 अंक आए हैं। इति के पिता केबी श्रीवास्तव निजी स्कूल में रसायन विज्ञान के व्याख्याता हैं, मां अन्नु श्रीवास्तव भी निजी स्कूल में शिक्षक है। पिलानी में श्याम मंदिर के पास रहने वाली इति ने पत्रिका को बताया कि उसने लगातार 6 घंटे पढाई की। अब वह ग्यारहवीं में साइंस मैथ विषय लेगी, इसके बाद आइआइटी कर इंजीनियर बनेगी। फिर उसका सपना IAS बनने का है। इस दौरान उसने कभी मोबाइल का प्रयोग नहीं किया। सोशल मीडिया से भी दूर रही। टीवी से भी दूरी बनाए रखी। छात्रा ने हिन्दी में 100, अंग्रेजी में 98, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 99, गणित में 100 और संस्कृत विषय में 92 अंक प्राप्त किए।
Published on:
03 Jun 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
