5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

रीट: इस बार सरकारी संस्थाओं में बनाएंगे सेंटर

परीक्षा में 15 से 20 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu news

झुंझुनूं के एक परीक्षा सेंटर पर कतार में खड़े युवा। फाइल

राजस्थान के सभी जिलों में 27 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के सेंटर इस बार सरकारी कॉलेज व सरकारी स्कूलों में बनाने में वरियता दी जाएगी। अगर किसी जिले में अभ्यर्थी ज्यादा हो गए, तो निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकता है। परीक्षा परीक्षा आयोजन का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को सौंपा गया है। परीक्षा में 15 से 20 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है। सबसे ज्यादा परीक्षाथीZ जयपुर, सीकर, झुंझुनूं व अलवर में हो सकते हैं।

सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे

परीक्षा केन्द्रों पर नकल आदि के प्रकरण रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के लिए प्रति केन्द्र चार सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें दो पुरुष और दो महिला सुरक्षा कर्मी शामिल होंगे। साथ ही प्रश्न पत्रों को जिला कोषागार में रखा जाएगा। इसके अलावा रीट परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी योजना है।

एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी

परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी होगा। मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटुथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की एंट्री बंद रहेगी।