
झुंझुनूं।
झुंझुनूं की मण्डावा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की रीटा चौधरी विजयी हुई हैं। इस जीत के साथ वे दूसरी बार विधायक ( Rita Choudhary MLA mandawa ) बन गईं हैं। रीटा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को भाजपा प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा को 33 हज़ार 517 वोटों के अच्छे-खासे अंतर से शिकस्त दी है।
गौरतलब है कि रीटा चौधरी इससे पहले वर्ष 2008 में भी विधायक रह चुकी हैं। उनकी इस जीत ने अब जिले से कांग्रेस विधायकों की संख्या 4 से बढ़ाकर 5 कर दी है। वहीं भाजपा के विधायकों की संख्या 2 से घटकर एक रह गई है।
इधर, जीत के बाद जश्न शुरू हो गया है। रीटा चौधरी के समर्थकों के साथ ही अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थक और कार्यकर्ता एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की बधाई दे रहे हैं।
किसान और युवा मेरी प्राथमिकता-रीटा
जीत के बाद सबसे पहले रीटा ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि किसान और युवा प्राथमिकता रहेगी। आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाएगी। युवाओं को रोजगार देंगे।
मंडावा से विधायक रह चुकी हैं रीता चौधरी
रीता चौधरी मंडावा सीट से 2008 से 2013 तक विधायक रह चुकी हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में रीता चौधरी ने निर्दलीय नरेेंद्र कुमार खीचड़ को हराया था। 2012 में रीता चौधरी के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम नारायण चौधरी के निधन के बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनको टिकट देने से मना कर दिया था।
टिकट नहीं मिलने के बाद रीता ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सकीं। दिग्गज कांग्रेसी नेता रामनारायण चौधरी ने अपने राजनीतिक कॅरियर के दौरान 7 बार मंडावा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। कांग्रेस की परंपरागत सीट रही मंडावा में 2018 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र कुमार खीचड़ ने आजादी के बाद पहली बार कमल खिलाया था। अब उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है।
नरेंद्र कुमार खीचड़ इससे पहले 2013 में यहां से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते थे। दूसरा स्थान निर्दलीय रीता चौधरी को मिला था। तीसरे स्थान भाजपा के सलीम तंवर रहे थे। वहीं कांग्रेस को चौथा स्थान को मिला था। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार है। विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस ने बाजी मारी थी, वहीं लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 सीटों में से किसी पर भी कांग्रेस काबिज नहीं हो सकी थी।
Published on:
24 Oct 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
