18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story : सातवीं तक सरकारी स्कूल में पढ़े, कभी कोचिंग नहीं की, अब संदीप बने RPS

RPS Sandeep Kumar Dhetarwal : सातवीं तक गांव के सरकारी स्कूल में पढाई की। पूरे पढाई हिन्दी माध्यम से की। यहां तक स्नातक की पढाई भी नियमित नहीं कर स्वयंपाठी के रूप में की, लेकिन घर पर रहकर पढाई नियमित जारी रखी।

less than 1 minute read
Google source verification
rps sandeep kumar dhetarwal success story

RPS Sandeep Kumar Dhetarwal

RPS Sandeep Kumar Dhetarwal : झुंझुनूं। सातवीं तक गांव के सरकारी स्कूल में पढाई की। पूरे पढाई हिन्दी माध्यम से की। यहां तक स्नातक की पढाई भी नियमित नहीं कर स्वयंपाठी के रूप में की, लेकिन घर पर रहकर पढाई नियमित जारी रखी। कभी कोचिंग नहीं की। केवल दिखाने के लिए नहीं बल्कि मन से व पूरी मेहनत से पढाई की, माता-पिता ने पूरा सपोर्ट किया। नतीजा अब राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) में काम करने का सपना पूरा हुआ है।

यह कहना है मलसीसर के निकट टमकोर गांव निवासी राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी संदीप कुमार धेतरवाल का। संदीप ने पुलिस एकेडमी जयपुर में ट्रेनिंग पूरी की है। मुख्यमंत्री ने उनको पासिंग परेड के बाद पद की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया, सपना शुरू से ही सरकारी अधिकारी बनने का था। इसमें मेरे फौजी पिता महावीर सिंह धेतरवाल व मां सरोज देवी का सबसे ज्यादा योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : धनराज लववंशी को खेती का चढ़ा जुनून तो छोड़ी तीन सरकारी नौकरियां, कमा रहे लाखों रुपए

युवाओं को संदेश

-आपका पढाई का सर्किल श्रेष्ठ रहना चाहिए।

-विषय कोई भी हो नियमित पढाई बहुत जरूरी है।

-मैंने कोचिंग नहीं की, लेकिन कोचिंग अच्छी हो तो उसके फायदे होते हैं।

-सबसे जरूरी है परिवार का सपोर्ट।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग