25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: अब राजस्थान के इस जिले में उतर सकेंगे बड़े हवाई जहाज, तैयार होंगे पायलट

Rajasthan Budget 2025: झुंझुनूं में हवाई पट्टी तो है, लेकिन यहां छोटे प्लेन ही उतर सकते हैं। अब पर्यटकों को इंटर स्टेट ट्रैवल सुविधा प्रदान करने के लिए झुंझुनूं हवाई पट्टी को बड़े हवाई जहाज उतरने की योग्य बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Airport in Jhunjhunu

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान के झुंझुनूं जिलेवासियों की हवाई सेवा का सपना पूरा होगा। जिला मुख्यालय की हवाई पट्टी को अब ऐसा बनाया जाएगा कि जिससे यहां बड़े हवाई जहाज भी उतर सकें। इसके अलावा यहां हवाई जहाज उडाने वाले पायलट भी तैयार किए जाएंगे। बजट में सरकार ने झुंझुनूं की हवाई पट्टी को बड़े हवाई जहाज उतरने की योग्य बनाए जाने और यहां फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन (एफटीओ) स्थापित किए जाने की घोषणा की है।

झुंझुनूं में हवाई पट्टी तो है, लेकिन यहां छोटे प्लेन ही उतर सकते हैं। अब पर्यटकों को इंटर स्टेट ट्रैवल सुविधा प्रदान करने के लिए झुंझुनूं हवाई पट्टी को बड़े हवाई जहाज उतरने की योग्य बनाया जाएगा। इससे बड़े उद्योगपतियों का आना जाना बढ़ेगा। वे यहां बड़ा उद्योग लगाने की सोचेंगे।

बढ़ेगा रोजगार

झुंझुनूं जिले के हजारों युवा हर माह विदेश जाते हैं, उनको दिल्ली व जयपुर के लिए सड़क मार्ग से नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली के लिए अभी सड़क मार्ग से करीब पांच से छह घंटे लगते हैं जबकि जयपुर के लिए तीन से चार घंटे लगते हैं। सबसे बड़ी बचत समय की होगी। वहीं हवाई सेवा शुरू होने से रोजगार भी बढ़ेगा।

इसके अलावा झुंझुनूं में फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन (एफटीओ) स्थापित किया जाएगा। यह निजी क्षेत्र में खुलेगा, लेकिन इससे भी रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। हवाई जहाज चलाने की ट्रेनिंग अभी देश के प्रमुख शहरों में ही है, अब यह सुविधा झुंझुनूं में भी मिलने लगेगी।

निराशा लगी हाथ

बजट में नवलगढ़ में ट्रोमा सेंटर, महनसर को ग्रामीण पर्यटन योजना में शामिल किया गया है। झुंझुनूं में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजना के अंतर्गत जलापूर्ति के कार्य किए जाएंगे। झुंझुनूं में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय स्थापित किया जाएगा। शेखावाटी की हवेलियों का संरक्षण जैसी कई घोषणाएं की गई है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक घोषणाएं नहीं होने लोगों को निराशा भी हाथ लगी है।

यह वीडियो भी देखें

जिले में एक भी नई पंचायत समिति, उप तहसील व नगरपालिका की घोषणा नहीं की गई। झुंझुनूं में खेल विश्वविद्यालय की उम्मीद थी, उस संबंध में भी कोई घोषणा नहीं की गई। झुंझुनूं शहर में सबसे बड़ी समस्या जल भराव है, उसके लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की घोषणा नहीं की गई। मंडावा को भी ​क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित किए जने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें- LPG सिलेंडर की सब्सिडी पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, टीकाराम जूली ने सरकार से मांगा जवाब