
पच्चीस लाख की कर चोरी की आशंका, सरसों व फर्नीचर से भरे तीन ट्रक पकड़े
झुंझुनूं. कर चोरी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत स्टेट जीएसटी झुंझुनूं की टीम ने सरसों व फर्नीचर ले जा रहे तीन ट्रकों को कर चोरी की आशंका में पकड़ा है। राज्य कर, झुंझुनूं के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि एक ट्रक को झुंझुनूं से हरियाणा व दूसरे को जोधपुर से दिल्ली सरसों ले जाते समय चेक किया गया। दोनों के पास ई-वे बिल नहीं पाया गया। तीसरे वाहन को चूरू से दिल्ली के लिए फर्निचर ले जाते समय बिना ई-वे बिल के पकड़ा। तीनों ट्रकों से लगभग पच्चीस लाख रुपए की कर चोरी करने की आशंका है। इसकी जांच की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक आयुक्त डॉ. परवीन एवं राज्य कर अधिकारी अरूण गावडि़या शामिल रहे।
दो माह चलेगा अभियान
फर्जी जीएसटी पंजीकरणों का पता लगाने और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) के दावे कर अनुचित फायदा उठाने वालों की शिनाख्त करने के लिए 16 मई से दो महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर मौके पर जुर्माना वसूलने के साथ मामला दर्ज किया जाएगा। जिन दुकानों के मुख्य प्रवेश द्वार पर जीएसटी नंबर और फर्म का नाम नहीं होगा, उन पर 50 हजार से पांच लाख रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।
Published on:
08 May 2023 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
