26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवांगी मील: ढाणी की लड़की पहुंची वायुसेना में, जानिए फ्लाइंग ऑफिसर बनने की पूरी कहानी

राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय के निकट उदावास गांव की मीलों की ढाणी की रहने वाली शिवांगी मील का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
shivangi meel selected in india airforce flying officer

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय के निकट उदावास गांव की मीलों की ढाणी की रहने वाली शिवांगी मील का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। लाडली के चयन के बाद घर में खुशियां छा गई।

शिवांगी ने बताया कि दसवीं तक की पढ़ाई उसने झुंझुनूं में की। फिर बारहवीं जयपुर से और बीएससी दिल्ली विश्वविद्यालय से की। वहां एमएससी करते हुए उसने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर की तैयारी की। अब उसका चयन हो गया है। एक साल का हैदराबाद में प्रशिक्षण होगा।

शिवांगी का चयन आर्मी में भी हो चुका, लेकिन वह आर्मी में नहीं गई। अब उसने वायुसेना में देश सेवा के साथ कॅरियर भी बनाएगी। शिवांगी के पिता सुरेश मील राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल झुंझुनूं में मेल नर्स हैं। मां डॉ विनोद मील का खुद का बिजनेस है। मां विनोद ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है। शिवांगी की छोटी बहन सिमरन बीटेक और भाई आदित्य मील 12वीं में अध्ययनरत है।