11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं का लाल ​मणिपुर में हुआ शहीद, पार्थिव देह आज पहुंचेगी जयपुर, पैतृक गांव में तिरंगा यात्रा कल

Jhunjhunu Soldier Martyred: झुंझुनूं जिले के काजडा गांव निवासी सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत रविवार को शहीद हो गए। चालीस साल के शेखावत मणिपुर में म्यांमार बॉर्डर पर तैनात थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Vinod Singh Shekhawat

Jhunjhunu News: झुंझुनूं। जिले के काजडा गांव निवासी सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत रविवार को शहीद हो गए। चालीस साल के शेखावत मणिपुर में म्यांमार बॉर्डर पर तैनात थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उनको इम्फाल लाया गया। जहां उनको नहीं बचाया जा सका। सेना ने इसे बेटल कैजुअल्टी बताया है। हवलदार शेखावत की पार्थिव देह सोमवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।

हवलदार शेखावत की पार्थिव देह को मंगलवार को जयपुर से सड़क मार्ग होते हुए उनके पैतृक गांव काजड़ा ले जाया जाएगा। जहां पर राजकीय सम्मान से उनकी अंत्येष्टि होगी। हवलदार शेखावत के शहादत की खबर के बाद झुंझुनूं के काजड़ा गांव में माहौल गमगीन हो गया। मनजीत सिंह ने बताया कि विनोद सिंह 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। पत्नी और बच्चे जयपुर में रहते हैं। उनके दो बेटी और एक बेटा है।

तिरंगा यात्रा निकाल राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्टि

सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि मंगलवार को कांगड़ा चुंगी से अंत्येष्टि स्थल तक बाइकों से तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद विनोद सिंह शेखावत का राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।

सामाजिक कार्यकर्ता रूप में थी पहचान

तंवर ने बताया कि शहीद विनोद सिंह शेखावत गांव में अपनी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी पहचान रखते थे। शेखावत मर्दूभाषी मिलनसार व्यक्ति थे। गांव में होने वाले सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। विनोद सिंह शेखावत की शहीद होने की सूचना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है।

यह भी पढ़ें: हार के बाद भी नरेश मीणा ने कर दिया कमाल, कांग्रेस का कर दिया ऐसा हाल

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में क्यों नहीं चला कांग्रेस का इमोशनल कार्ड? जानें, भाजपा की जीत-कांग्रेस की हार के 5 बड़े कारण