
झुंझुनूं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' के जरिए लोगों के मिलकर अपनी पार्टी के कार्यों वो विपक्ष की नाकामी को गिना रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस इकाई का शीर्ष नेतृत्व झुंझुनूं पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धार्मिक उन्माद फैलाकर वोटों की फसल काटने का काम करती है। वहीं प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति दो हजार का नोट नहीं चला सके, वो उस पार्टी को ज्ञान दे रहे हैं जिसने देश चलाया है।
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच साल में प्रदेश में कांग्रेस ने अनेक फ्लेगशिप योजनाएं शुरू की। लेकिन ये (बीजेपी) बंद करने का काम कर रहे हैं। दो महीने पहले चुनाव प्रचार में पेपर लीक, आरपीएससी भंग करने, लाल डायरी, महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दे उठाकर लोगों को भ्रमित कर सत्ता में आ गए। फिर आरपीएससी भंग क्यों नहीं की गई?
कांग्रेस प्रेदशाध्यक्ष ने कहा कि पेपर माफिया के खिलाफ कांग्रेस ही कानून लेकर आई थी। आज वही बिल भाजपा केंद्र में लेकर आ रही है। यह पहल तो कांग्रेस ने की थी और कहा था कि पेपर लीक देश की समस्या है, केंद्र सरकार कानून लेकर आए ताकि युवाओं के हितों पर कुठाराघात नहीं हो सके। लेकिन लोगों को बहकाना और बरगलाना था कि राजस्थान में पेपर लीक हो रहे हैं और माफिया पनप रहे हैं। पहले कह रहे थे कि आरपीएससी के मौजूद स्वरूप को भंग कर देंगे और अब कह रहे हैं कि आरपीएससी भंग नहीं हो सकती।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'युवा मित्रों का मामला विधानसभा में उठाया है कि पांच हजार बच्चों को लगाना चाहिए। भाजपा दो महीने से कांग्रेस सरकार के कार्मिकों को हटाने और योजनाओं को बंद करने का काम कर रही है। इनकी जुबान और बयान की कोई अहमियत नहीं है। इन्हें, बस पर्ची का इंतजार रहता है।'
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल तीन-चार लोगों को आगे लाने का काम किया है। दो हजार के नोट नहीं चलाए जा सके। हमारी पार्टी ने कितने साल देश को चलाया है। रंधावा ने कहा कि कांग्रेस मजबूत है तो ईडी भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
Published on:
07 Feb 2024 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
