21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस लाख रुपए के गहनों से भरा था बैग, दुकानदार ने मालिक को लौटाकर पेश की मिसाल

रोडवेज बस में जा रही एक महिला का बैग डिक्की में से किसी ने उतारकर कस्बे के हीरा सर्किल पर लावारिस छोड़ दिया। बैग में करीब दस लाख रुपए के जेवरात थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मलसीसर (झुंझुनूं)। रोडवेज बस में जा रही एक महिला का बैग डिक्की में से किसी ने उतारकर कस्बे के हीरा सर्किल पर लावारिस छोड़ दिया। बैग में करीब दस लाख रुपए के जेवरात थे। कस्बे के एक दुकानदार रामेश्वर ने वह बैग उसके मालिक को लौटाकर इमानदारी की मिसाल पेश की है।

दरअसल, हनुमानगढ़ जा रही बस में झुंझुनूं से बैठी एक महिला यात्री को भादरा में उतरना था। उसने अपना बैग बस की डिक्की में रख दिया। बस जैसे ही अगले स्टेशन मलसीसर में हीरा सर्किल पर रुकी, वहां उतरे एक जने ने अपने सामान के साथ महिला यात्री का बैग भी डिक्की में से उतारकर बाहर रख दिया। उसने बैग को वापस नहीं रखा और खुद का सामान लेकर वहां से चला गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अनूठा मामला : चार साल की दोस्ती प्यार में बदली, दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, दिलचस्‍प है इनकी प्रेम कहानी

इस दौरान बस वहां से रवाना हो गई। भादरा में महिला यात्री को डिक्की में बैग नहीं मिला तो उसके होश उड़ गए। उधर मलसीसर में वह बैग दुकानदार रामेश्वर को मिल गया। उसने एक रोडवेज बस ड्राइवर नरेन्द्र को इसकी सूचना दी।

नरेन्द्र ने संबंधित परिचालक को बताया। सूचना पर बैग मालिक वहां पहुंच गया और रामेश्वर ने बैग को लौटा दिया। रामेश्वर इससे पहले भी दस लाख रुपए लौटाकर इमानदारी कर परिचय दे चुका है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग