3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में जमीनों की कीमत बढ़ी, घर का सपना होगा मुश्किल; लेकिन इनकी बल्ले-बल्ले

राजस्थान आवासन मंडल ने जमीन की दरों में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। इस फैसले से एक ओर घर खरीदने का सपना कुछ लोगों के लिए और महंगा हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर जिनके पास पहले से आवंटित प्लॉट हैं, उनकी बल्ले-बल्ले हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Theft in Officers house

Photo- Patrika

झुंझुनूं। राजस्थान आवासन मंडल ने एक आदेश जारी कर झुंझुनूं में पुराना हाउसिंग बोर्ड व नए हाउसिंग बोर्ड में जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके फायदे व नुकसान दोनों होंगे। जिनके पास क्षेत्र में पहले से जमीन व घर है उनकी कीमत बढ़ने से फायदा होगा। लेकिन जो दोनों क्षेत्र में नया घर व जमीन खरीदना चाहते हैं उसके लिए यह काफी महंगा साबित होगा।

एक जुलाई 2025 से लागू हुई बढ़ी दर

आदेश के अनुसार बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2025 से तीस जून 2026 तक तय की गई है। दर रुपए प्रति वर्ग मीटर से तय की गई है। आरक्षित दरें रिहायशी मध्यम आर्य वर्ग अ के लिए होगी।

छूट भी दी जाएगी

आर्थिक दृष्टी से कमजोर आय वर्ग के लिए दराें में बीस फीसदी व अल्प आर्य वर्ग के लिए दस फीसदी की छूट दी जाएगी। मध्यम आर्य वर्ग ब व उच्च आय वर्ग के लिए उपरोक्त आरक्षित दरों में क्रमश: दस प्रतिशत व बीस प्रतिशत की वृद्धी की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य शर्त लागू होंगी।

पुराना हाउसिंग बोर्ड

आवासीय एमआईजी (ए) 13315
कोमर्शियल 52725
संस्थानिक 18405

नया हाउसिंग बोर्ड


आवासीय एमआईजी (ए) 17010

कोमर्शियल 67355

संस्थानिक 23515