
Photo- Patrika
झुंझुनूं। राजस्थान आवासन मंडल ने एक आदेश जारी कर झुंझुनूं में पुराना हाउसिंग बोर्ड व नए हाउसिंग बोर्ड में जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके फायदे व नुकसान दोनों होंगे। जिनके पास क्षेत्र में पहले से जमीन व घर है उनकी कीमत बढ़ने से फायदा होगा। लेकिन जो दोनों क्षेत्र में नया घर व जमीन खरीदना चाहते हैं उसके लिए यह काफी महंगा साबित होगा।
आदेश के अनुसार बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2025 से तीस जून 2026 तक तय की गई है। दर रुपए प्रति वर्ग मीटर से तय की गई है। आरक्षित दरें रिहायशी मध्यम आर्य वर्ग अ के लिए होगी।
आर्थिक दृष्टी से कमजोर आय वर्ग के लिए दराें में बीस फीसदी व अल्प आर्य वर्ग के लिए दस फीसदी की छूट दी जाएगी। मध्यम आर्य वर्ग ब व उच्च आय वर्ग के लिए उपरोक्त आरक्षित दरों में क्रमश: दस प्रतिशत व बीस प्रतिशत की वृद्धी की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य शर्त लागू होंगी।
आवासीय एमआईजी (ए) 13315
कोमर्शियल 52725
संस्थानिक 18405
आवासीय एमआईजी (ए) 17010
कोमर्शियल 67355
संस्थानिक 23515
Updated on:
23 Jul 2025 12:50 pm
Published on:
23 Jul 2025 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
