3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

Video झुंझुनूं हवाई पट्टी के रनवे की चौड़ाई 45 मीटर होगी

हवाई पट्टी की कुल लम्बाई लगभग दो किलोमीटर है। इसमें से रनवे की लम्बाई करीब 1450 मीटर है। इसे और लम्बा करने का प्रस्ताव अभी नहीं है, लेकिन भविष्य में इसे भी लम्बा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब हवाई पट्टी पर सभा करने आए थे, तब हेलिकॉप्टर उतारने के लिए अलग से हेलिपेड तैयार किए गए थे।

Google source verification

AirStrip Jhunjhunu


झुंझुनूं. राजस्थान पत्रिका में लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद अब हवाई पट्टी के अच्छे दिन शुरू होने की आस जगी है। हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा। अभी हवाई पट्टी के रनवे की चौड़ाई करीब तीस मीटर है। इसे बढ़ाकर पैंतालीस मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके बाद यहां विमानों के उतरने में पहले से ज्यादा आसानी होगी। हवाई पट्टी के दोनों तरफ अभी मिट्टी बिछी हुई है। चारदीवारी व रनवे के बीच में कीकर व झाड़ झंखाड़ उगे हुए हैं, वे भी हट जाएंगे। इसके अलावा हवाई पट्टी पर सेफ हाउस बना हुआ है, उसका विस्तार भी किया जाएगा। दोनों काम पर करीब पांच करोड़ उनसठ लाख सात हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

लम्बाई भी बढ़ सकती है

हवाई पट्टी की कुल लम्बाई लगभग दो किलोमीटर है। इसमें से रनवे की लम्बाई करीब 1450 मीटर है। इसे और लम्बा करने का प्रस्ताव अभी नहीं है, लेकिन भविष्य में इसे भी लम्बा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब हवाई पट्टी पर सभा करने आए थे, तब हेलिकॉप्टर उतारने के लिए अलग से हेलिपेड तैयार किए गए थे। वर्तमान में यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर हेलिकॉप्टर उतारने के लिए हेलिपेड भी बने हुए हैं। एक हेलिपेड गेट के पास बना हुआ है जबकि दो अंतिम छोर पर रनवे के दोनों तरफ बने हुए हैं। यहां चार्टर प्लेन भी आसानी से उतरते रहते हैं।


इनका कहना है

राजस्थान सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने झुंझुनूं व चूरू जिले के पड़िहारा की हवाई पट्टी के लिए बजट मंजूर किया है। राशि आते ही नियमानुसार कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। झुंझुनूं की हवाई पट्टी के रनवे की चौड़ाई अभी तीस मीटर है, इसे बढ़ाकर पैंतालीस मीटर चौड़ी की जाएगी। इसके अलावा सेफ हाउस का विस्तार करवाया जाएगा। –

शिव कुमार, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, झुंझुनूं