17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इन स्वास्थ्य केन्द्रों को सरकार इसलिए करेगी सम्मानित, क्या है कार्यक्रम

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सार्वजनिक सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय पहल शुरूकर 'कायाकल्प पुरस्कार कार्यक्रम' की शुरूआत की है।

2 min read
Google source verification

image

dinesh rathore

Dec 31, 2016

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके झुंझुनूं के बिसाऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राज्य स्तर पर सम्मानित कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से साफ-सफाई, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कायाकल्प कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 295 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कायाकल्प कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मूल्यांकन के माध्यम से नंबर दिए जाएंगे। इनका दो स्तरों पर मूल्यांकन कर नंबर दिए जाएंगे। द्वितीय मूल्यांकन में 70 फीसदी से अधिक अंक आने पर ही स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन होगा। इसके पश्चात राजय स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। तय की गई समय सीमा के अनुसार गठित जिला स्तरीय अवार्ड नोमीनेशन कमेटी की ओर से बैठक कर 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली आदर्श पीएचसी का नाम राज्य स्तरीय अवार्ड कमेटी को भिजवाया जाएगा, ताकि उनका मूल्यांकन समयानुसार किया जाना तय किया जा सके।

ऐसे होगा मूल्यांक

राज्य सरकार के निर्देशानुसार पहला आंतरिक मूल्यांकन छह जनवरी 2017 तक किया जाएगा। दूसरा आंतरिक मूल्यांकन सात से 15 जनवरी तक, सहकर्मी मूल्यांकन 15 से 20 जनवरी तक, कमेटी मीटिंग 21 से 24 जनवरी के बीच होगी तथा बाह्य मूल्यांकन 25 जनवरी से होगा।

जिले में आठ हैं आदर्श पीएचसी

अंचल में वर्तमान में 109 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इनमें आठ केंद्रों को आदर्श बनाया जा चुका है। वर्तमान में अंचल के आठों ब्लॉकों में एक-एक आदर्शप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं।

पांच को मिल चुका है पुरस्कार

झुंझुनूं अंचल के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर राज्य स्तर पर पुरस्कार मिल चुका है। इनमें बिसाऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने राज्य में पहला स्थान पाया है। वहीं बुहाना, सिंघाना, बगड़, और उदयपुरवाटी को राज्य स्तर पर दो अक्टूबर को सम्मानित किया जा चुका है।

इनका कहना है....

&आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाईव संक्रमण की समस्याओं में कमी लाने के उद्देश्य से कायाकल्प कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें केंद्रों का मूल्यांकन कर नंबर दिए जाएंगे। अव्वल आने वाले केंद्रों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले झुंझुनूं अंचल के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं।

डॉ. नरोत्तम जांगिड़, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (झुंझुनूं)