
झुंझुनूं। चिड़ावा शहर की पिलानी रोड पर भगीनिया जोहड़ स्थित पं.गणेश नारायण घाट उद्यान के पीछे पक्के तालाब में मूर्ति विसर्जन करते दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव को निकालने के लिए करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम को दोनों युवकों के शव मिले।
निजामपुरा (ओजटू) गांव में नवरात्र को लेकर दुर्गा महोत्सव चल रहा था। इसके समापन पर मंगलवार को निजामपुरा से चिड़ावा के लिए गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस रवाना हुआ। दोपहर करीब तीन बजे युवाओं-ग्रामीणों की टोली तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंची।
जहां कुछ युवक मूर्ति को लेकर तालाब में उतर गए। पक्के तालाब की सीढिय़ों के कारण गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। इस कारण चार-पांच युवक एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे। आखिर में युवक आशीष कुमार और भरत कुमार मूर्ति के साथ ही गहरे पानी में गिर गए।
तालाब में डूब रहे युवकों को साथियों ने बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। हादसे के शिकार हुए दोनों ही युवक इकलौते हैं। दोनों युवकों के दो-दो बहनें हैं। युवक भरत ने झुंझुनूं रोड पर गिफ्ट आइटम की दुकान कर रखी थी।
उनके पिता नत्थूराम चाय की थड़ी लगाते हैं। युवक की बहन की शादी भी कुछ दिनों बाद ही होने वाली थी। उधर, युवक आशीष के पिता सुरेंद्र कुमार खेती-बाड़ी करते हैं। आशीष फिलहाल पढ़ाई कर रहा था।
Published on:
24 Oct 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
