26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : उदयपुरवाटी बच्चा अपहरण : तीसरे दिन घर पहुंचा युवराज, सीकर का बावरिया बोला-ये तो मेरा बेटा है…

Udaipurwati child kidnap : पुलिस ने सीकर के उदयलाल की ढाणी में स्थित बावरियों के डेरे से बालक को सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
उदयपुरवाटी बच्चा अपहरण

उदयपुरवाटी. झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे से ढाई वर्षीय बालक युवराज का अपहरण सीकर के बावरिया ने किया था। पुलिस ने वारदात के तीसरे दिन शहर के उदयलाल की ढाणी में स्थित बावरियों के डेरे से बालक को सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बालक की बरामदगी सीकर और झुंझुनूं जिला पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान हुई।

उदयपुरवाटी से किडनैप हुआ ढाई साल का बच्चा सीकर में यहां पर मिला, तीसरे दिन ऐसे लगा सुराग


उदयपुरवाटी से ढाई वर्षीय बालक युवराज के अपहरण के बाद से ही सीकर में सख्ती बरती जा रही थी। पुलिस उप अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में उद्योग नगर थानाधिकारी राममनोहर, सदर थानाधिकारी राजेन्द्र यादव,गुढ़ागौडज़ी थानाधिकारी अशोक चौधरी के साथ आठ टीमें बालक युवराज की तलाश में जुटी थी।

ढाई साल के बच्चे ने एसपी को पहनाई पगड़ी, उनकी टॉपी खुद पहनी, बेहद रोचक है पूरा मामला... देखें तस्वीरें

SEE HERE MORE PHOTOS

वहीं झुंझुनूं पुलिस के अधिकारियों ने भी शनिवार से ही सीकर जिले में डेरा डाल रखा था। दोपहर में गोत्तम मोरवाल की बहन ने सदर थाने के सामने उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर बावरिया के पास बच्चा होने की सूचना पुलिस को दी। इसके तत्काल बाद पुलिस सतर्क हो गई। लेकिन इससे पहले आरोपित बच्चे को वहां से लेकर चला गया।

विधायक चौधरी व एसपी भी पहुंचे
एसपी मनीष अग्रवाल, एएसपी नरेश मीना, डीएसपी प्रभाती लाल मीना, गुढ़ागौडज़ी थानाधिकारी अशोक चौधरी, सिंघाना थानाधिकारी भंवरलाल , उदयपुरवाटी थानाधिकारी राजेंद्र सिंह, टीम के सदस्य विक्रम सिंह व रत्तन लाल मासूम युवराज को को लेकर सीधे घर पहुंचे। मासूम को परिजनों को सुर्पूद किया। इस दौरान विधायक शुभकरण चौधरी भी मौजूद थे। दूसरी तरफ राजेंद्र गुढ़ा भी समर्थकों के साथ थे। इससे पहले पीसीसी महासचिव विजेंद्र इंद्रपुरा भी परिजनों से मिले।

छलक पड़े खुशियों के आंसू
मासूम के सकुशल मिलने के बाद जैसे ही बच्चे को मां कृष्णा की गोद में दिया गया तो ममता छलक पड़ी। मासूम को दूलारने लगी। खुशी के आंसू आंखों से छलक पड़े। पिता किशोर भी खुशी के आंसू रोक नहीं पाया। इधर थाने से लेकर कस्बे में और मासूम के घर तक पुलिस जिंदाबाद के नारे लगे। डीजे भी बजाया गया।

VIDEO : ढाई साल के बच्चे के अपहरण का LIVE, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद, 3 दिन से हर कोई हैरान

रोडवेज बस से ले गया, पिपराली में उतारा
सूचना के बाद कटराथल, सांवली, भढ़ाडर व रेलवे स्टेशन के पास स्थित डेरों की जांच की गई। स्मृति वन और रेलवे स्टेशन खड़ी ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी ली गई। पुलिस की टीम जांच करते हुए उदयलाल की ढाणी में स्थित बावरियों के डेरे में पहुंची तो वहां पर युवराज और आरोपित प्रकाश बावरियां मिल गया। पुलिस ने बच्चा बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बालक को उदयपुरवाटी से रोडवेज बस में लेकर गया था। बस में महिला कंडक्टर से विवाद होने पर दोनों को पिपराली में उतार दिया। वहां एक और साथी उसके साथ हुआ था।

कुडली का रहने वाला, नशे का आदी
पुलिस के अनुसार आरोपित प्रकाश बावरिया मूलत: कुडली गांव के पास के रहने वाला है। तीन वर्ष पहले भी उसने कटरथल से एक बालक का अपहरण किया था। इसके बाद से वह घुमंतू की तरह जीवन यापन करता है। शराब व नशे का आदी है। प्रकाश से अभी पूछताछ जारी है, लेकिन डेरे में जब उससे पुलिस ने पूछा तो उसने यह कहकर चौका दिया कि यह तो उसका बेटा है। प्रकाश बावरियां शनिवार को बच्चे के साथ पिपराली में था। वहां सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई दे रहा है। लेकिन इसके बाद वह सीकर आ गया था।