21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC 2017 टॉपर अनुदीप डुरीशेट्टी का राजस्थान से है ये रिश्ता

UPSC 2017 Topper Anudeep Durishetty : बिट्स पिलानी से इलक्ट्रोनिक्स एण्ड ईलक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया था।

2 min read
Google source verification
Anudeep Durishetty

UPSC 2017 Topper Anudeep Durishetty

पिलानी (झुंझुनूं).

अनुदीप डुरीशेट्टी ने यूपीएससी 2017 का टॉप किया है। ये तेलंगाना के रहने वाले हैं, मगर इनका राजस्थान से गहरा संबंध है। वो ये कि अनुदीप डुरीशेट्टी राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी स्थित बिट्स संस्थान में पढ़ चुके हैं।

बिट्स पिलानी के मीडिया यूनिट प्रभारी गिरिधर एम कुन्कुर ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा 2017 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुदीप दुरिशेट्टी ने वर्ष 2011 में बिट्स से इलक्ट्रोनिक्स एण्ड ईलक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया था।

अनुदीप ने यह सफलता दूसरे प्रयास में प्राप्त की है। वर्ष 2013 की परीक्षा में उनका चयन कस्टम एण्ड सेन्ट्रल एक्साइज ऑफिसर के लिए हुआ था।

अनुदीप तेलंगाना प्रदेश में मेटपल्ली कस्बे के रहने वाले हैं। उनके पिता डी मनोहर तेलंगाना उत्तरी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी में सहायक डिवीजनल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। माता डी ज्योति गृहणी है। अनुदीप के सिविल परीक्षा में परचम फहराने पर संस्थान में खुशी की लहर है।

झुंझुनूं से इन युवाओं का चयन


अक्षय बुडानियां

झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील के बुडानियां गांव के अक्षय बुडानियां का 127वीं रैंक पर चयन हुआ है। पिता होशियारसिंह व माता अनिता बुडानियां के इस होनहार लाडले की छोटी बहन नेहा बुडानियां सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से एमबीबीएस कर रही हैं। अपने दादा परमानंद बुडानियां को प्रेरणा स्रोत मानने वाले अक्षय प्रशिक्षु आईपीएस हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं।


दिपेश केडिया

झुंझुनूं के दिपेश केडिया ने 221वीं रैंक हासिल की है। केडिया ने इसका श्रेय अपने चाचा उमेश केडिया व चाची नीलम केडिया को दिया है। पिता महेश केडिया सीए हैं व माता रेणु केडिया गृहिणी हैं।

यशराज नैण

गांव कांट के यशराज नैण ने 272वीं रैंक हासिल की है। दादा मालीराम नैण कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं पिता राजकुमार नैण जयपुर में विकास अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। माता नीता नैण एमएनआईटी जयपुर में सहायक प्रोफेसर हैं।

तुषार डूडी

शेखसर गांव के तुषार डूडी ने 617वीं रैंक हासिल की है। तुषार के पिता सत्यवीरसिंह शिक्षक हैं तथा माता कमला देवी गृहिणी है। तुषार ने अपनी सफलता का श्रेय केप्टन बजरंगलाल डूडी को दिया है।

आदित्य

अलसीसर. रसोड़ा के आदित्य ने 969 वी रैंक हासिल की है। आदित्य ने यह उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। पिता जयपाल सिंह मिलन प्राचार्य पद पर है एवं माता भगवाती देवी गृहिणी है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग