Sumitra singh
झुंझुनूं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने कहा कि झुंझुनूं जिला चूरू व सीकर के बीच में है। सीकर की बजाय झुंझुनूं को संभाग मुख्यालय बनाना चाहिए था। सोमवार शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब देश को आजादी मिली थी तब सबसे ज्यादा खून झुंझुनूंवालों का बहा था। देश को सर्वाधिक सैनिक देने वाले जिलों में झुंझुनूं शामिल है। महिला शिक्षा में हमारा जिला आगे है। उन्होंने परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला का नाम लिए बिना कहा कि यह आवाज झुंझुनूं मुख्यालय वालों को उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कभी झुंझुनूं को संभाग बनाने की आवाज नहीं उठाई, इसलिए हमारा हक सीकर वाले ले गए। उन्होंने कहा कि सीकर का संसदीय क्षेत्र चौमूं जयपुर से मात्र 32 किलोमीटर है। वैसे भी सीकर व जयपुर के बीच दूरी ज्यादा नहीं है। ऐसे में जनहित में संभाग झुंझुनूं को बनानी चाहिए था। इस दौरान राजीव कुमार व अन्य भी मौजूद रहे।