8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दूसरे दिन पांच सौ फीट की दूरी पर मिला महिला का हाथ

उदयपुरवाटी में पटाखे की सामग्री में विस्फोट से उछली महिला अफरीन की मौत के दूसरे दिन गुरुवार शाम को उसका एक हाथ उसके घर से पांच सौ फीट की दूरी पर एक मकान की छत पर पड़ा हुआ मिला। छत पर मिला हाथ पूरी तरह से क्षत विक्षत था।

2 min read
Google source verification
दूसरे दिन पांच सौ फीट की दूरी पर मिला महिला का हाथ

दूसरे दिन पांच सौ फीट की दूरी पर मिला महिला का हाथ

झुंझुनूं. उदयपुरवाटी में पटाखे की सामग्री में विस्फोट से उछली महिला अफरीन की मौत के दूसरे दिन गुरुवार शाम को उसका एक हाथ उसके घर से पांच सौ फीट की दूरी पर एक मकान की छत पर पड़ा हुआ मिला। छत पर मिला हाथ पूरी तरह से क्षत विक्षत था। सूचना पर एसआई सुरेश सिंह मौके पर पहुंचे और छत मिले महिला के हाथ को कब्जे में लेते हुए मौका

कस्बे के वार्ड 26 में इस्लामिया मदरसा के सामने स्थित एक मकान में विस्फोट से एक महिला की मौत के बाद पुलिस को वहां विस्फोटक सामग्री का भंडार मिला है। पुलिस ने मकान के पास स्थित दो दुकानों से पटाखे बनाने की सामग्री जब्त की है। वहीं पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मृतका अफरीन बानो मकान की छत पर पटाखे बनाने की सामग्री ही तैयार कर ही थी, उसी दौरान पटाखे बनाने की सामग्री में विस्फोट हुआ।

विस्फोट से अफरीन बानो मकान की छत से तीस फीट उछलकर पड़ौस के मकान की छत पर जाकर गिरी। उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। उसका एक हाथ व एक पैर अलग होकर दूर जा गिरे। तलाशी में तीन सौ फीट दूर पैर तो मिल गया ।

मामले में एएसआई रामसिंह की ओर से रिपेार्ट दर्ज करवाई गई। इसमें बताया गया है कि मृतका अफरीन के पति जावेद का परिवार काफी समय से पटाखे बनाने का काम कर रहा है। जावेद व साजिद ने रेडीमेड पटाखे व पटाखे बनाने की सामग्री के गोदाम भी बना रखे हैं। घर के पास ही दुकान किराए पर लेकर विस्फोटक सामग्री का भंडार कर रखा है। इस पर पुलिस ने दुकानों से रेडीमेड पटाखे व पटाखे बनाने की सामग्री को जब्त किया है। इसमें ब्लैक पाउडर व पोटेशियम पाउडर भी शामिल है।

बिना लाइसेंस के बना रहे थे पटाखे
पुलिस के अनुसार जिस घर में विस्फोट हुआ उस परिवार के लोग वर्षो से पटाखे बनाने का काम करते आ रहे हैं। हालांकि जावेद के पिता लाल मोहम्मद भड़भूज्या के नाम लाइसेंस था। लेकिन एक साल पहले लाल मोहम्मद की मौत हो गई। उसके बाद लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया गया।


इकना कहना है

दो दुकानों से पटाखे बनाने की सामग्री को जब्त किया गया है। जब्त की गई सामग्री में काला पाउडर, पोटेशियम पाउडर के साथ रेडीमेड पटाखे व अन्य सामग्री है। मामले को लेकर अनुसंधान जारी है।
एसआई सुरेश सिंह, थाना इंचार्ज व जांच अधिकारी उदयपुरवाटी।