scriptइंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 93 पदों के लिए करें आवेदन | Apply for 93 Short Service Commission Posts in Indian Army | Patrika News

इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 93 पदों के लिए करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2023 04:17:19 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

भारतीय सेना वर्तमान में अपने शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए आवेदन स्वीकार कर रही है। केवल अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं और तकनीकी अधिकारियों की भर्ती नियमित सेना भर्ती के बजाय इस पाठ्यक्रम के माध्यम से की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 93 पदों के लिए करें आवेदन

इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 93 पदों के लिए करें आवेदन

इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) कोर्स के लिए इंजीनियरिंग पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 93 रिक्तियों पर सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) कोर्स 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2023 से शुरू हो चुकी है और 9 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो एसएससी पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए, आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री व न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए केवल अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। कृपया पात्रता, आवश्यकताओं, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के बारे में अधिक जानकारी, अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) कुल पद ?
कुल पद – 93

पुरुष पद – 61
महिला पद – 32

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ?
यदि आपने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स पास कर लिया है, या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अपने अंतिम वर्ष में हैं, तो आप आवेदन करने के पात्र हैं। इसके अलावा गैर तकनीकी के लिए स्नातक और तकनीकी के लिए BE, B TECH होना आवश्यक है। कृपया सम्पूर्ण जानकारी के लिए अधिसूचना या भारतीय सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करे।

आयु -सीमा ?
एसएससी टेक (technical ) के लिए 20 से 27 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एसएससी विडोज (विधवा) की उम्र 1 अक्टूबर 2023 को अधिकतम 35 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी इसकी जानकारी आप अधिसूसाहना में देख सकते है।

चयन प्रक्रिया ?
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट, दूसरे चरण की परीक्षा, इंटरव्यू, आदि चरणों से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में फिट होना आवश्यक होगा, कृपया सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो