
Assam Rifles Recruitment 2021
Assam Rifles Recruitment Details: असम राइफल्स के महानिदेशक कार्यालय की ओर से ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी की गई है। 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए असम राइफल्स (Assam Rifles) की तरफ से खुशखबरी है। असम राइफल्स की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन अनुसार, 1230 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है।
11 सितंबर से आवेदन शुरू
इस वैकेंसी (Assam Rifles Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 11 सितंबर 2021 को शुरू हो जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारी वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख : 25 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 25 अक्टूबर, 2021
भर्ती परीक्षा शुरू होने की तारीख : 1 दिसंबर, 2021
शैक्षणिक योग्यता:—
10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों पर ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:— JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन सेशन 4 की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
उम्र सीमा:—
आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
यह भी पढ़ें:— UPPSC GIC Admit Card 2021: यूपीपीएससी जीआईसी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे कर सकेंगे आवेदन:—
— सबसे पहले असम राइफल्स की वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाना होगा।
— इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
— इसमें आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
— वेबसाइट पर 11 सितंबर से एप्लीकेशन प्रोसेस का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :— UTET 2021: उत्तराखंड टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए परीक्षा पैटर्न और शैक्षणिक योग्यता
चयन प्रक्रिया:—
इन पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में पास होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
Published on:
10 Sept 2021 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
