
Assistant Professor Bharti 2024: बिहार सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवार के आवेदन मांगे हैं। ये पद स्टेट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के विभिन्न विभागों के लिए है। ये भर्ती स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए है जिसके लिए अभी केवल नोटिस रिलीज किया गया है। रजिस्ट्रेशन लिंक कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी के असिस्टेंट प्रोफेसर (BPSC Assistant Professor Bharti 2024) पद पर आवेदन करने के लिए 25 जून को लिंक खोला जाएगा। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर दें।
बीपीएससी की इस भर्ती के माध्यम से कुल 1339 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद विभिन्न विभाग जैसे एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिसिन, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी रेडियोथैरेपी आदि के लिए है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में एमडी या एमएस या डीएनबी की डिग्री हासिल की हो। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में कम से कम 3 साल सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के पद पर काम करने का अनुभव प्राप्त कर रखा हो। विभिन्न पद के लिए योग्यता अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के अलावा बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के अंकों को वेटेज दिया जाएगा। आपने एमबीबीएस और एमडी या एमएस में जितने अंक पाए हैं उसके हिसाब से मेरिट तय होगी और चयनित उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवार को प्रति महीने 39000 तक की सैलरी दी जाएगी। साथ ही अन्य सेवाएं भी मिलेंगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Published on:
21 Jun 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
