
आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- फ्रीपिक)
Ayush Doctor Vacancy In Bihar: बिहार में डॉक्टरों की बड़ी भर्ती की जाने वाली है। ये भर्ती बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से की जा रही है। इस भर्ती के तहत करीब 2619 पद भरे जाएंगे, जिनमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टरों की भर्ती शामिल है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 है। आवेदन करने से पहले जान लें कि इन डॉक्टरों को कितनी सैलरी मिलेगी-
अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। आयुर्वेदिक डॉक्टरों के पास भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं बीएचएमएस के लिए केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद से डिग्री होनी चाहिए और यूनानी डॉक्टरों के पास बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री होनी चाहिए।
दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी
आयुष डॉक्टरों की सैलरी नौकरी, स्थान और अन्य कई बातों पर निर्भर करती है। शुरुआती दौर में एक आयुष डॉक्टर की सैलरी 25,000 से 60,000 प्रति महीने तक होती है। वहीं अनुभव के साथ वेतन 1 लाख रुपये तक हो सकता है। वहीं बिहार की इस वैकेंसी की बात करें तो इन आयुष डॉक्टरों को प्रतिमाह मानदेय के रूप में 32 हजार रुपये दिए जाएंगे।
Published on:
27 May 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
