scriptBank Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में 100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन | bank recruitment 2022 bank of baroda job for 105 posts apply online | Patrika News

Bank Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में 100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2022 12:20:40 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 105 पदों पर भर्ती के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए है। जारी नोटिस के अनुसार मार्केटिग ऑफिसर और रूरल एण्ड एग्री-बैंकिंग विभाग में खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

bank recruitment 2022

bank recruitment 2022

Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 105 पदों पर भर्ती के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए है। जारी नोटिस के अनुसार मार्केटिग ऑफिसर और रूरल एण्ड एग्री-बैंकिंग विभाग में खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर bankofbaroda.in जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान पर जरूर पढ़ लें।

27 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए पात्र और अनुभवी उम्मीदवार 07 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी, 2022 तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई भर्ती के लिए दो अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत कुल 105 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से एक बैंक के रूरल एण्ड एग्री-बैंकिंग विभाग से सम्बन्धित है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस विभाग में 47 एग्री मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, दूसरे विज्ञापन के अनुसार वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए 58 खाली पद भरे जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें : School Closed: दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में स्कूल बंद, जानें अपने- अपने राज्य का लेटेस्ट अपडेट

 

एग्री मार्केटिंग ऑफिसर की भर्ती
एग्री मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 47 पदों पर होगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कृषि या सम्बन्धित विषयों में कम से कम 4 वर्षीय डिग्री और सम्बन्धित विषयों में दो वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावाउम्मीदवारों के पास कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होना चाहिए।

 

वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में बैंक विभिन्न 58 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों में वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एण्ड इंश्योरेंस) के 28 पद, प्राइवेंट बैंकर – रेडिएंस प्राइवेट के 20 पदों समेत अन्य पद शामिल हैं। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबससाइट पर विजिट करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो