5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BEL Recruitment 2021: 73 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और वैकेंसी डिटेल

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, BEL ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी की ओर से अप्रेंटिस के 73 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है।

2 min read
Google source verification
BEL Recruitment 2021

BEL Recruitment 2021

BEL Recruitment 2021 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, BEL ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपरेंटिस ट्रेनिंग बोर्ड की आधिकारिक साइट boat-srp.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की ओर से अप्रेंटिस के 73 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है।


73 पदों पर होगी भर्ती:—
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Recruitment 2021) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो गई है। 10 नवंबर, 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। यह भर्ती अभियान के तहत 73 पदों को भरेगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए नीचे पढ़ें।


महत्वपूर्ण तिथियां:—
आवेदन शुरू होने की तारीख : 25 अक्टूबर, 2021
आवेदन की आखिरी तारीख : 25 नवंबर, 2021
शॉर्टिलिस्ट सूची जारी होने की तारीख : 30 नवंबर 2021
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच : 8 दिसंबर और 9 दिसंबर 2021


वैकेंसी डिटेल:—
कुल पदों की संख्या : 73 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस : 63 पद
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस : 10 पद

Read More:— Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा के रेलवे में 2206 पदों पर नौकरी, 10वीं पास वाले करें आवेदन

योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियर या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया :—
योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। क्वालिफिकेशन में प्राप्तांकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट बनेगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूचना उनके ईमेल आईडी पर दी जाएगी। उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चेन्नई जाना होगा।

Read More:— Indian Navy MR Recruitment 2021: नौसेना में एमआर के लिए 300 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट boat-srp.com पर जाएं।
— होम पेज पर Job Recruitment पर क्लिक करें।
— Apprentice के ऑप्शन पर जाएं और Apply Now पर क्लिक करें। .
— इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
— पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट ले कर अपने पास रख लें।