सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा विभिन्न विभागों से स्नातक स्तरीय पदों की रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अधिसूचना जारी की है। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 अप्रैल, 2022 से कर सकेंगे। आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई, 2022 को निर्धारित की है।
इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी और ऑडिटर आदि के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। तो आइए जानते हैं कौन-सी पदों पर कितनी हैं सीट : -
- सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 1360
- प्लानिंग असिस्टेंट - 125
- मलेरिया इंस्पेक्टर - 74
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी - 02
- ऑडिटर - 626
कुल पदों की संख्या: 2187 पद
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी।
यह भी पढ़ें
बंगाल उपचुनाव: आसनसोल में भड़की हिंसा, भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल के काफिले पर हमला
योग्यता
BSSC इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : ₹ 540
- अजा/अजजा (SC/ST) : ₹ 135यह भी पढ़ें
SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई