
Bihar Teachers Recruitment 2021
Bihar Teachers Recruitment 2021: बिहार में रहने वाले युवा यदि टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो उन्हे जल्द ही मिलने वाला है सुनहरा मौका। दरअसल राज्य में जल्द ही प्राइमरी और अपरप्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती की जाने वाली है। क्योंकि इस राज्य में शिक्षकों के खाली पड़े पदों की जानकारी एकत्र की जा रही है। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों के खाली पड़े पदों के डाटा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। विषयवार रिक्त पदों की लिस्ट सामने आते ही शिक्षा विभाग इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएगा।
बताया जा रहा है कि बिहार राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है। कई स्कूल तो ऐसे भी हैं, जहां पर कई विषय के लिए एक भी टीचर नहीं हैं। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई नही हो पा रही है। शिक्षा विभाग ने इसी कमी को दुर करने के लिए रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
इस संबंध में डीईओ संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तेजी से काम शुरी किया जा रहा है। अभी इस बात की जांच कर रहे है कि किन-किन स्कूलों में किस विषय में कितने पद खाली हैं। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद ही रिक्त पदों को शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा।
Updated on:
02 Jun 2021 02:38 pm
Published on:
02 Jun 2021 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
