
BMRC Engineer recruitment 2018, बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) में इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें और मांगे गए दस्तावेजों के साथ 17 फरवरी, 2018 तक निर्धारित पते पर भेज दे।
बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पदों की संख्या: 36
डिप्टी चीफ इंजीनियर - 05 पद
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 31 पद
Bangalore Metro Rail में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता : बीई/ बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) आयु सीमा : अधिकतम 50/ 55 वर्ष (पदानुसार अलग-अलग)
बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) में इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया:
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें व मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर 17 फरवरी, 2018 से पहले भेज दें।
पताः जनरल मैनेजर (एचआर), बंगलूरू मेट्रो रेल कार्पो. लिमिटेड, तीसरा तल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स के. एच. रोड शांतीनगर, बंगलूरू
वेबसाइट : www.bmrc.co.in
BMRC Engineer recruitment Notification 2018:
BMRC Engineer recruitment 2018, बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BMRCL ) में इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
बैंगलोर मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल), भारत सरकार और कर्नाटक सरकार का संयुक्त उद्यम बंगलौर मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी के साथ सौंपे गए एक विशेष प्रयोजन वाहन है।
बैंगलोर मेट्रो, जिसे "नम्मा मेट्रो" नाम दिया गया है, न केवल बेंगलुरु के क्षितिज की खूबसूरती को जोड़ता है, बल्कि यात्रा के आराम स्तर के लिए बेहद जोड़ता है। इसके अलावा, बेंगलुरु सिटी के नम्मा मेट्रो एक प्रमुख पर्यावरण के अनुकूल परिवेश है, क्योंकि इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी का योगदान होता है।
परियोजना में पूर्व-पश्चिम गलियारा है - पूर्व में बैयप्पनहल्ली से शुरू होकर 18.10 किमी लंबी और पश्चिम में मैसूर रोड टर्मिनल पर समाप्त होकर उत्तर में नागासंद्रा पर 24.20 किमी उत्तर-दक्षिण गलियारे शुरू होकर दक्षिण में पुत्तेंहल्ली पर समाप्त हो होता है।
Published on:
21 Jan 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
