
BPSC 68th Mains Exam Last Date extended
BPSC 68th Main 2023 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। तो अगर आप ने किसी कारण से अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बढ़ी हुई अंतिम तारीख का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस देनी होगी। बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 12 मई, 17 मई और 18 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा के लिए कुल 3590 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। योग्य उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 29 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा आवेदन शुल्क ?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क कैटेगरी के मुताबिक है। राज्य के एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 400 रुपये और 200 रुपये अतिरिक्त लेट फीस के रूप में देने होंगे। इसके अलावा जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1500 रुपये है साथ ही इन्हें 1500 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा।
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा डेट्स ?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा के लिए कुल 3590 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 12 मई, 17 मई और 18 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद कौनसा कोर्स चुनें, कोर्स का चुनाव करने से पहले खुद से पूछे ये सवाल
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई
Published on:
26 Apr 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
