
BPSC CDPO Recruitment 2021: बिहार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग में सीडीपीओ की कुल 55 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कुल 55 वैकेंसी हैं जिनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो जाएगी।
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या: 55 पद
सामान्य श्रेणी - 22 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 5 पद
अनुसूचित जाति - 9 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 11 पद
पिछड़ा वर्ग - 6 पद
पिछड़ा वर्ग - 2 पद
स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितओं के लिए - 1 पद
दिव्यांग - 2 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने के तिथि: 2 मार्च 2021
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 5 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 1 अप्रैल 2021
शैक्षणिक योग्यता:
बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा:
कैंडिडेट्स की आयु 1 अगस्त 2021 को कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन, प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसकी परीक्षा अवधि 2 घंटे की होती है। जो प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे. उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा।
Published on:
04 Mar 2021 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
